Posted inक्रिकेट, न्यूज

सिराज बाहर, सरफराज को मौका, गिल कप्तान, अक्षर की वापसी, वेस्टइंडीज सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित

Team India

मौजूदा समय में Team India इंग्लैंड दौरे पर है। इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद Team India को बांग्लादेश का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की T20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इसके तुरंत बाद ही Team India को ऑस्ट्रेलिया के साथ भी सीरीज खेलनी है। इस साल Team India का शेड्यूल काफी ज्यादा टाइट है। लेकिन इस बीच Team India को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आएगी। हालांकि टीम के सिलेक्टर्स वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India का चयन कर चुके हैं। टीम में जहां कुछ खिलाड़ी अपनी वापसी कर रहे हैं तो वही सिराज को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी Team India

इंग्लैंड दौरे के तुरंत बाद Team India बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली है। इसके बाद ही वेस्टइंडीज के खिलाफ भी भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है यह सीरीज अक्टूबर के महीने में खेली जाएगी। पहला मुकाबला दो अक्टूबर को खेला जायेगा। जबकि दूसरा मुकाबला 14 अक्टूबर से खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

अक्टूबर के महीने में वेस्टइंडीज के साथ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई बल्लेबाज सरफराज खान और अक्षर पटेल की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल सरफराज को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के चलते बाहर किया था। लेकिन घरेलू मैदान में सरफराज की रिकॉर्ड्स काफी अच्छे हैं। जिसके चलते बीसीसीआई इस खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनाएगी। अक्षर पटेल के भी घरेलू जमीन पर आखिरी काफी अच्छे हैं। भारत की पिच स्पिन फ्रेंडली भी है। जिसके कारण टीम इंडिया में यह दोनों ही खिलाड़ी अपनी वापसी करेंगे।

टीम इंडिया से ड्रॉप होंगे मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा बने मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। जिसके कारण बीसीसीआई इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर सकती है। दरअसल सिराज लंबे समय से आउट ऑफ द फॉर्म चल रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वह टेस्ट मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।

भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट 2–6 अक्टूबर 2025 अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

दूसरा टेस्ट 10–14 अक्टूबर 2025 कोलकाता (ईडन गार्डन्स)

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन,सरफराज खान, धुव जुरैल, वाशिंगटन सूंदर, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, तनुष कोटियान, आकाशदीप

ALSO READ:क्रिकेट दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, टीम को चैंपियन बनाने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर 4 भारतीय खिलाड़ियों की हुई एंट्री

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...