Team India मौजूदा समय पर इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि यह सीरीज अगस्त के महीने में खत्म होगी और इसके तुरंत बाद ही Team India को बांग्लादेश का दौरा करना है। जिसमें दोनों देशों के बीच पांच मैचों की T-20 सीरीज भी खेली जाएगी। लेकिन T-20 सीरीज के शुरू होने से पहले ही Team India के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बांग्लादेश के खिलाफ T-20 सीरीज में हार्दिक की कप्तानी में 1 या 2 नहीं 7 ऑल राउंडर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।
हार्दिक पांड्या संभालेंगे टी-20 में Team Indiaकी कमान
इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद Team India को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में अगर इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान की बात करें तो सूर्यकुमार यादव को आराम देकर हार्दिक पांड्या को उनकी जगह बीसीसीआई कप्तान नियुक्त कर सकती है। दरअसल ये फैसला सूर्यकुमार यादव के लगातार गिरते प्रदर्शन को देखकर लिया जा रहा है। ऐसे में उनसे कप्तानी लेकर उनके ऊपर पढ़ रहे लगातार दबाव को कम करने की कोशिश है। ताकि वह पहले की तरह ही मैदान पर रनों की बरसात कर सकें।
हार्दिक की कप्तानी में साथ ऑलराउंडर खिलाड़ियों की चमकी किस्मत
बीसीसीआई मैनेजमेंट द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उसमें 7 ऑल राउंडर खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं। हार्दिक को कप्तान और बाकी खिलाड़ियों में अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी,रियान पराग ,शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल है। हालांकि हार्दिक पांड्या जिनको टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वह भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है।
टीम इंडिया ने जीती थी पिछली सीरीज
दरअसल भारत और बांग्लादेश के और बांग्लादेश के बीच आखिरी बार T20 सीरीज साल 2024 में खेली गई थी और इस सीरीज में भारत ने 3-0 से जीत को अपने नाम किया था एक बार फिर भारतीय टीम की निगाहें बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज खेलने के साथ-साथ जीतने पर होगी। हालांकि हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है यह देखना भी बेहद दिलचस्प होने वाला है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का T20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी 20 मैच – 26 अगस्त 2025 – चट्टोग्राम
दूसरा टी 20 मैच – 29 अगस्त 2025 – ढाका
तीसरा टी 20 मैच – 31 अगस्त 2025 – ढाका
बांग्लादेश के खिलाफ संभावित टीम इंडिया
यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम् दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सूंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
ALSO READ:गोविंदा के दामाद को लगा बड़ा झटका, IPL में फेल होने के बाद अब इस लीग में खेलने पर लगा प्रतिबंध