IND VS BAN TEST SERIES: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी और इसी के साथ रोहित, विराट और जडेजा ने टी20 से संन्यास ले लिया. इसी के बाद नए कोच ने वनडे, टेस्ट और टी20 की टीम लग कर दी है. इसे पहले राहुल द्रविड़ के कोचिंग में भारतीय टीम चैंपियन बनी. उन्होंने ने अपने हिसाब से टीम बनाया टेस्ट के लिए भी. टेस्ट में एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिनको महज 1 टेस्ट मैच में मौका देकर दुबारा से मौका नहीं दिया गया.
लेकिन अब द्रविड़ ने चैंपियन बनने के बाद कोचिंग पद से इस्तीफा दिया. जिसके बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच बनाया गया. जिसके बाद अब वह एक ऐसे खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच में मौका दे सकते है और टीम इंडिया का सबसे बड़ा ब्रह्मास्त्र बनायेंगे.
द्रविड़ ने नहीं दिया मौका, गंभीर युग में करेगा कमबैक
पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की बिदाई के बाद गौतम गंभीर टीम को नए रूप में खड़ा कर रहे है. बल्लेबाज को गेंदबाजी भी करा रहे है जहां जरूरत पड़ने पर ओवर भी निकाल सके. ऐसे ही एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे टेस्ट में अब तक केवल 1 मैच खेलाया गया. उसके बाद द्रविड़ ने मौका नहीं दिया. लें गौतम गंभीर यह गलती नहीं दोहारायेंगे. टी20 की दुनिया में अपना नाम का सिक्का चलाने वाला वह बल्लेबाज अब टेस्ट में भी खेलते दिख सकता है. वह बल्लेबाज कोई और नहीं भारत के स्टार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) है.
गौतम गंभीर ने उन्हें टी20 का परमानेंट कप्तान बना दिया ह. जिनकी कप्तानी में सीरीज भी जीत चुकी है भारतीय टीम. अब उनको गंभीर टेस्ट में मौका देने का विचार कर सकते है. क्योंकि अभी तक टेस्ट में उनको पर्याप्त मौका नहीं दिया गया है.
सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट खेलने की जतायी इच्छा
हाल ही में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने टेस्ट करियर के लेकर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने मुंबई में होने बुची बाबू टूर्नामेंट खेलने का फैसला किया है जो एक रेड बॉल से खेली जाती है. इस टूर्नामेंट में वह सरफराज खान के कप्तानी में खेलेंगे.
उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि, “मैं तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेलना चाहता हूं. बुची बाबू में खेलने से मुझे इस सीजन में लाल गेंद के टूर्नामेंट के लिए अच्छा अभ्यास मिलेगा.”
बता दें, इसके लिए वह अब रेड बॉल टूर्नामेंट खेलंगे. इस टूर्नामेंट को सौरव गांगुली से लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन तक खेल चुके है.