मौजूदा समय में Team India इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और साल की आखिरी में Team India को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के साथ-साथ T20 सीरीज भी खेलनी है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई अभी से सिलेक्ट खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India को वनडे क्रिकेट में नया कप्तान भी मिल सकता है।
इस महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी Team India
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद Team India को बांग्लादेश का दौरा करना है और बांग्लादेश के दौरे के बाद भारत को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करना है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आपस में वनडे और T20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा। हालांकि इस वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्स में खेला जाएगा।
इन तीन सीनियर खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है। वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा रविंद्र जडेजा जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई सीरीज से ड्राप करने का मन बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की समस्या से परेशान है और जल्दी ही अपनी सर्जरी भी करवा सकते हैं। अगर रोहित इस दौरान अपनी सर्जरी करवाते हैं तो उन्हें रिकवर होने के लिए लगभग 3 से 4 महीने का समय लग सकता है। जडेजा और बुमराह की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद साउथ अफ्रीका टीम भी टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी। ऐसे में इन दोनों सीरीज को देखते हुए बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला कर सकती है।
श्रेयस अय्यर बनेंगे वनडे टीम के कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अगर रोहित शर्मा को ड्रॉप किया जाता है तो बीसीसीआई उनकी जगह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस को टीम की कमान सौंप सकती है। अय्यर एक शानदार खिलाड़ी है और वनडे क्रिकेट में उनके आंकड़े इस बात की गवाही भी देते हैं। अगर कप्तानी की बात करें तो वह आईपीएल में भी अपने आप को बतौर कप्तान साबित कर चुके हैं बीते वर्ष आईपीएल में कर की कप्तानी कर टीम ने फाइनल मुकाबला जीता था तो वहीं इस साल आईपीएल में पंजाब की कप्तानी कर रहे अय्यर ने पंजाब की टीम को फाइनल तक पहुंचा था।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
📍 Australia
🗓️ Mark Your Calendars #TeamIndia 🇮🇳 is all set for some riveting cricketing action Down Under! 🙌 🙌#AUSvIND pic.twitter.com/p0ZlwkTVqY
— BCCI (@BCCI) March 31, 2025
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित टीम इंडिया
श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, रियान पराग, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अशदीप सिंह, हर्षित राणा।