Posted inक्रिकेट, न्यूज

रोड एक्सीडेंट में मरते-मरते बचा यह खिलाड़ी, अब इंग्लैंड में पहले ठोका शतक, फिर गेंद से मचाया कोहराम, चटकाए 6 विकेट

रोड एक्सीडेंट में मरते-मरते बचा यह खिलाड़ी, अब इंग्लैंड में पहले ठोका शतक, फिर गेंद से मचाया कोहराम, चटकाए 6 विकेट

MCA कॉल्ट्स की ओर से इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में मुशीर खान ने काफी कमाल का और विस्फोटक प्रदर्शन दिया है। इस मैच कि पहली पारी मुशीर खान ने इंग्लैंड की धरती पर अपनी टीम के लिए 123 रनों कि लाजवाब पारी खेली है इस पारी को खेलने के बाद खिलाड़ी ने लाखों फैंस को अपना दीवाना बना दिया है। मुशीर के इस पारी ने टीम को 448 रनों के विशाल स्कोर पर लाकर खड़ा कर दिया है। इसी के साथ ही कउंटी क्रिकेट के दूसरे दिन के मुकाबले में खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से भी तहलका मचा दिया।

दरअसल दूसरे दिन में मैच में मुशीर खान ने केवल 8.2 ओवर में अपने नाम कुल 6 विकेट कर लिए खास बात तो यह है कि इन ओवरों कि गेंदबाजी में खिलाड़ी ने समाने वाली टीम के बल्लेबाजों को मात्र 31 रन ही दिए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड में नॉटिंघमशर की टीम 201 रन बना कर ऑलआउट हो गई। वही MCA कॉल्ट्स कि टीम मैच में बेहतरीन जीत हासिल कर ली।

रोड एक्सीडेंट में मरते-मरते बचे थे सरफराज खान के भाई मुशीर खान

आपकी जानकारी के लिए बता दें मुशीर अभी केवल 20 साल के है। और यह पहली बार कउंटी क्रिकेट में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के लिए मैच खेलते हुए देखे जा रहे हैं। दरअसल जब साल 2024 के सितंबर माह में ईरानी कप को खेलने के बाद खिलाड़ी आजमगढ़ से लखनऊ वापस आ रहे थे। तो उनके साथ एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई थी। जिसमें मुशीर बुरी तरह से चोटी हो गए थे। लेकिन अब एक बार फिर से मुशीर ने क्रिकेट जगत में अपनी वापसी कर ली है।

खास बात तो यह है कि वापसी करने के तुरंत बाद ही खिलाड़ी ने अपना विस्पोटक प्रदर्शन दिखाया है। जिससे लाखों फैंस उनके दिवाने हो गए हैं। मुशीर लास्ट बार रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए 19 सितंबर को दलीप ट्रॉफी में अंनतपुर में देखा गया था। इंडिया बी की ओर से खेलते हुए इंडिया डी के खिलाफ मुशीर बुरी तरह नाकाम रहे थे। वो मैच की पहली पारी में 5 रन बना सके और वही दूसरी पारी कि बात करें तो खिलाड़ी ने अपना खाता भी नहीं खोला था। लेकिन इंडिया A के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बेंगलुरू में 181 रन की विस्फोट पारी खेली थी।​ अब इंग्लैंड में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे.

बेहतरीन रहा है फस्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन :

मुशीर के फस्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन कि बात करें तो वह अब तक काफी ज्यादा शानदार रहा है। मुशीन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 3 फस्ट क्लास मैचों कि 15 पारियां खेली है। इन 15 पारियों में खिलाड़ी ने 51.14 के औसत से अपने खाते में कुल 716 रन जोड़े हैं। इसी के साथ ही इन 156 पारियों में खिलाड़ी ने अपने नाम 3 शतक और 1 अर्धशतक भी मारा है।

वही खिलाड़ी के सबसे बेहतरीन पारी कि बात करें तो वह 203 रनों कि नाबाद पारी रही हैं। जो कि खिलाड़ी और फैंस को हमेशा याद रहने वाली है। इसी के साथ ही इन 15 पारियों में खिलाड़ी के गेंदबाजी कि बात करें तो इसमें खिलाड़ी ने 26.87 के औसत से कुल 8 विकेट अपने नाम किए हैं।

बतौर ऑलराउंडर भारतीय टीम में मर सकते हैं एंट्री

आने वाले समय में दहिने हाथ के बल्लेबाज और बांए हाथ के स्पिनर गेंदबाज मुशीर का प्रदर्शन अगर ऐसा ही तरह तो वह दिन दूर नहीं है ज यह खिलाड़ी रविंद्र जडेजा कि जगह लेगा। बीते कई सालों से मुशीर क्रिकेट जगत में अपना बेहतरीन और विस्फोटक प्रदर्शन दिखा रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल यानी कि 2024 में मुशीर खान के बड़े भाई सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट क्रिकेट में टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था। लेकिन सरफराज खान को BCCI ने ऑस्टेलिया दौरा करने बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। लेकिन आने वाले समय में दोनों भाईयों को एक साथ क्रिकेट प्रारुप में खेलते हुए देखा जा सकता हैं।

ALSO READ:रोहित-विराट बाहर, एशिया कप 2025 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम किया फाइनल, पूरी टीम में नए-नवेले खिलाड़ी की भरमार

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...