ENGLAND में इन दिनों कई सारे क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारतीय टीम ENGLAND के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है तो वहीं इंग्लैंड में इन दोनों काउंटी चैंपियनशिप भी खेली जा रही है। काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन का 42 वां मुकाबला सरे और डरहम के बीच में खेला जा रहा है।
इस मुकाबले में एक शानदार नजारा देखने को मिला। जब सारे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 820 रन बना दिए और उसके बाद पारी को घोषित किया। हालांकि इस दौरान ENGLAND सरे टीम के एक बल्लेबाज ने तो ताबड़तोड़ पारी खेल तिहरा शतक भी लगाया।
ENGLAND के मैदान पर डॉम सिबली की तूफानी पारी
हालांकि इस मुकाबले में ENGLAND के सभी बल्लेबाज शानदार लय में दिखाई दिए। टीम के लिए डॉम सिबली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और मैदान में खड़े-खड़े ही 445 गेंद का सामना करते हुए 305 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 29 चौके और दो छक्के भी लगाई हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह उनका पहला तिहरा शतक लगाया। डॉम सिबली की इसी मैराथन पारी की बदौलत टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। वही इस खिलाड़ी के अलावा सरे के तीन और बल्लेबाजों ने भी शतकीय पारी खेली। सैम करन ने 124 गेंद में 108 रन बनाए। डैन लॉरेंस ने 149 गेंदों में 178 विल जैक भी 94 गेंद में 119 रन सलामी बल्लेबाज ने भी 55 रनों का योगदान दिया।
डरहम के गेंदबाजों ने लुटाए जबरदस्त रन
डरहम की गेंदबाजी की अगर बात करें तो वह काफी ज्यादा लचीली नजर आई। टीम के सिर्फ एक गेंदबाज विल रोड्स के अलावा बाकी सभी बल्लेबाज मैदान पर रन लुटते हुए नजर आए। विल रोड्स ने 28 ओवर में 131 रन देकर तीन विकेट लिए तो वही जॉर्ज ड्रिसल टीम के लिए सबसे महंगे गेंदबाज साबित रहे। उन्होंने 45 ओवर में 247 रन लुटा डाले और सिर्फ एक विकेट लेने का ही काम किया जबकि डेनियल हग ने दो विकेट लिए और इसके अलावा टीम के अन्य गेंदबाजों को भी एक-एक बल्लेबाज की सफलता हासिल हुई।
काउंटी क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर पर एक नजर
(1896) में 887 – यॉर्कशर बनाम वार्विकशर
(1990) में 863 – लैंकशर बनाम सरे
(2007) में 850 – समरसेट बनाम मिडलसेक्स,
(2025) में 820 – सरे बनाम डरहम,