भारतीय टीम के स्तर विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant मैदान पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैदान पर जमकर ग़दर काटते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के बाद से ही Rishabh Pant कई बार अपनी दमदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। साल 2022 में हुए भयानक एक्सीडेंट के बाद पंत ने 2024 में क्रिकेट की दुनिया में दोबारा से कम बैक किया और साल 2024 T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में भी Rishabh Pant एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आए। घरेलू क्रिकेट मैं शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने वाले ऋषभ पंत ने साल 2016-17 रणजी ट्रॉफी सीजन में अपने बल्ले से जनों की बरसात की थी। खिलाड़ी की तूफानी पारी देख गेंदबाज भी उनसे रनों की भीख मांग रहे थे।
साल 2018 Pant में पहनी थी नीली जर्सी
भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant ने साल 2018 में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू दर्ज कराया था। तब से लेकर अब तक वह भारतीय टीम के लिए कई बार बल्ले से अपना योगदान देते हुए नजर आए हैं। हालांकि विकेटकीपर के तौर पर टीम में अपनी जगह को पक्के करने वाले ऋषभ पंत ने 2016 में एक ऐसी पारी खेली थी जहां उन्होंने रनों का न सिर्फ अंबार लगाया था। बल्कि गेंदबाज भी उनसे रहम की भीख मांगने को मजबूर हो गए थे।
मुकाबला के दौरान हुई थी रनों की बरसात
दरअसल रणजी में दिल्ली बना महाराष्ट्र के बीच मुकाबला खेला गया था। जहां पर रनों की बरसात देखने को मिली थी। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी महाराष्ट्र की तरफ से टीम के कप्तान स्वप्निल गुगलेने 521 गेंद में 351 रनों की पारी खेली। जिसमें 37 चौके और पांच छक्के भी शामिल थे। हालांकि उनके साथ ही उनके जोड़ीदार अंकित ने भी 500 गेंद में 258 रन बनाए थे। जिसके चलते महाराष्ट्र में टीम ने स्कोरकार्ड पर 635 रन टांग दिए थे।
तूफानी पारी के साथ पंत का जवाब
पंत ने दोनों खिलाड़ियों की तूफानी पारी का जवाब अपनी ट्रिपल सेंचुरी के साथ दिया था। दिल्ली की टीम जहां मुश्किल में दिखाई दे रही थी तो वहीं पंत ने मुकाबले में समझदारी दिखाई और गेंदबाजों के हौसले को पस्त करते हुए उन्होंने टेस्ट को वनडे के अंदाज में खेलकर और 326 गेंद में 308 रनों की शानदार पारी खेली हालांकि उनकी इस पारी में 42 चौके और 9 शानदार छक्के भी देखने को मिले। यह मुकाबला तो ड्रॉ रहा। लेकिन पूरे सीजन में पंत 8 मैचों में खेली गई 12 परियों के दौरान 972 रन बनाने में कामयाब हुए। इतना ही नहीं वह अपनी टीम के लिए टॉप रन स्कोर भी साबित हुए।