WTC 2025-27 में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 25 जून 2025 से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ था। जिसमें श्रीलंका की टीम ने सीरीज के दूसरे मैच में 1-0 से जीतकर खिताब हासिल कर लिया। इस मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 78 रनों से हरा दिया।
WTC पॉइंट टेबल में श्रीलंका को हुआ एक पायदान का फायदा :
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (WTC ) में एक स्थान का इजाफा कर लिया है। इस सीरीज से पहले श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर थी। लेकिन अब वह तीसरे नंबर पर आ गई है वहीं बांग्लादेश इस सीरीज में हार के बाद नीचे चौथे स्थान पर आ गई है। इस सीरीज में श्रीलंका को जीतने के बाद कुल 12 अंक मिले हैं जिसके बाद टीम के 16 अंक हो गए हैं। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम अभी भी 4 अंक पर ही टिकी हुई है।
WTC प्वाइंट्स टेबल में कुछ ऐसा है भारतीय टीम का हाल :
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट टेबल में भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो वह अभी मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जो की 20 जून 2025 से शुरू हो गई थी। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड से 5 विकेट से हार का सामना किया है। इस हार के कारण भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में अभी तक खाता नहीं खुला है। लेकिन इसके बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से एक मैच हारने के बाद पांचवें स्थान पर अपना कब्जा बनाए हुए हैं।
पहले स्थान पर है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम :
वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में 159 रनों से हराकर पहले स्थान पर अपना कब्जा बना लिया हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहले स्थान से खसक कर दूसरे स्थान पर आ गई है।