Rohit Sharma PC

Rohit Sharma on Team India, IND vs SL: भारतीय टीम (Team India) को 27 सालों बाद श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका (IND vs SL) ने इससे पहले अगस्त 1997 में भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था और अब लगभग 27 सालों बाद श्रीलंका की युवा टीम ने भारत को 2-0 से हराकर इतिहास को दोहरा दिया है. भारतीय टीम के इस हार के बाद फैंस कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इसका जिम्मेदार मान रहे हैं. हालांकि रोहित शर्मा ने इस हार के बाद बड़ा फैसला लिया है.

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ शर्मनाक सीरीज हार के बाद ये साफ कर दिया है कि अब वो वनडे टीम में बड़े बदलाव करने वाले हैं. वनडे टीम से उन खिलाड़ियों की छुट्टी होगी, जो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं. रोहित शर्मा ने सीरीज हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कई बाते बोली हैं, जिनसे संकेत मिलता है कि टीम इंडिया में बड़े बदलाव संभव हैं.

Rohit Sharma ने Team India में बदलाव के दिए संकेत

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव को लेकर संकेत दिए हैं. रोहित शर्मा ने कहा है कि अब वो परिस्थितियों के अनुसार टीम चयन के लिए एक बार भी नहीं सोचेंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के साथ सीरीज हारने पर कहा कि

‘हमें यह सोचने की जरूरत है कि कौन से खिलाड़ी इस तरह की पिचों पर खेल सकते हैं, लेकिन आपको लगातार मौके देने की भी जरूरत है, क्योंकि एक या दो मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं है. यह एक खराब सीरीज रही और हमें इसे स्वीकार करना होगा.’

वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहला मैच टाई होने को लेकर भी निराशा व्यक्त की है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच टाई होने को लेकर कहा कि

‘हमें यह स्वीकार करना होगा कि हमने कहां गलतियां कीं. हम स्पिनरों के खिलाफ अधिक आक्रामकता नहीं दिखा सके और श्रीलंका ने हम पर लगातार दबाव बनाया.’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बयान में आगे कहा कि

‘हमारे सामने पहले भी ऐसी समस्याएं आई हैं, जब गेंद थोड़ी घूम रही थी. मैं देख सकता हूं कि खिलाड़ी नेट्स में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और वे अलग-अलग शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें यह जानना होगा कि लय कैसे बनाए रखें. हम तीन बार विफल रहे. हमें वह पहला मैच जीतना चाहिए था जो टाई रहा.’

भारत को श्रीलंका में करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत जीतने भी कप्तान 1997 के बाद बने वो कभी भी श्रीलंका के खिलाफ शिकस्त नहीं झेले थे, लेकिन रोहित शर्मा 27 सालों बाद ऐसे कप्तान बने हैं, जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा बैठे हैं.

भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच टाई रहा था, वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम ने भारत को 32 रनों से हराया था, जबकि तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय टीम को श्रीलंका के सामने 110 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी है.

ALSO READ: श्रीलंका से ODI सीरीज हारने के बाद सूर्यकुमार यादव का आया बयान, कहा- ‘अब मैं टी20 नहीं तीनो फ़ॉर्मेट खेलूंगा…’