Posted inक्रिकेट, न्यूज

पहला टेस्ट हारते ही कप्तान ने दिया इस्तीफा, टीम में मची हलचल, नए कप्तान का नाम हुआ ऐलान

पहला टेस्ट हारते ही कप्तान ने दिया इस्तीफा, टीम में मचा हलचल, नए कप्तान का नाम हुआ ऐलान
News on WhatsAppJoin Now

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज से पहले शुभमन गिल को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया गया. इस सीरीज में टीम भी बदला और कप्तान भी लेकिन परिणाम वही रहा और भारत को हार मिली. इस हार के बाद फैंस अनुभवी खिलाड़ी और गेंदबाजी में बदलाव की नजर से देख रहे है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस का 2025-27 का आगाज हो चुका है.

भारतीय टीम को पहले मैच में ही बड़ा झटका लगा है. इस हार के बाद पॉइंट्स टेबल में भारत इस समय बांग्लादेश से भी नीचे आ चुका है. अभी भारत पांचवें नंबर पर आ चुका है. वही अब इसी बीच कप्तानी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

पहला टेस्ट हारते ही कप्तान ने दिया इस्तीफा

इस चक्र में भारत-इंग्लैंड के साथ गिल के कप्तानी में मैच खेला गया वही WTC में एक और मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला गया. 2 मैच की टेस्ट सीरीज में पहला मैच ड्रा रहा वही दूसरा कोलंबो टेस्ट मैच में श्रीलंका ने पारी और 78 रनों से बांग्लादेश को हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया. दोनों टीमें के बीच गाले टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कप्तान शांतो ने शतक ठोककर इतिहास रचा था. लेकिन अब उन्होंने सबको चौका दिया है. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़कर सभी को चौंका दिया. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान शांतो यह फैसला लिया. जो हैरान करने वाला फैसला है.

नजमुल हुसेन छिनी थी कप्तानी अब यह खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

दरअसल, नजमुल हुसैन शांतो बांग्लादेश की वनडे और टी20 टीम के कप्तान भी थे लेकिन उनको कप्तानी से हटाकर ये जिम्मेदारी वनडे में मेहदी हसन मिराज को सौंप दी गई जबकि टी20 टीम का नया कप्तान लिटन दास को बना दिया गया है। ऐसे में एक बार फिर इन 2 खिलाड़ी में किसी एक को टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है .

ALSO READ:IND vs AUS: हार्दिक कप्तान, श्रेयस-ऋतुराज की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...