Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: ना स्क्वाड का हिस्सा, ना अभी तक हुआ डेब्यू, फिर भी भारतीय खिलाड़ी का बीच मैच में हुआ एंट्री, जानिए वजह

IND vs ENG: ना स्क्वाड का हिस्सा, ना अभी तक हुआ डेब्यू, फिर भी भारतीय खिलाड़ी का बीच मैच में हुआ एंट्री, जानिए वजह
IND vs ENG: ना स्क्वाड का हिस्सा, ना अभी तक हुआ डेब्यू, फिर भी भारतीय खिलाड़ी का बीच मैच में हुआ एंट्री, जानिए वजह

भारत और England के बीच लीड्स के मैदान में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन यानी कि रविवार को एक शानदार नजारा देखने को मिला। भारत के खिलाफ England टीम के लिए एक भारतीय मूल का खिलाड़ी फील्डिंग करता हुआ देखने को मिला। जो ना तो प्लेइंग 11 का हिस्सा था और ना ही उसे England की टीम में जगह मिली थी और ना ही इस खिलाड़ी ने एक भी इंटरनेशनल मुकाबला खेला है। लेकिन इसके बावजूद भी उसे टेस्ट मुकाबले में फील्डिंग करने का मौका कैसे मिला यह जानते हैं।

England के लिए भारतीय मूल के खिलाड़ी ने की फील्डिंग

दरअसल मुकाबले के तीसरे दिन England ने अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाया और शतक बना चुके ओली पॉप 106 के रूप में उनका पहला विकेट गिर गया जिसके बाद हैरी ब्रुक ने शानदार पारी खेली। लेकिन वह अपने शतक से महज एक रन दूर रह गए और अपना विकेट गवा बैठे। इंग्लैंड की पहली परी 465 रनों पर ही सीमेंट गई और भारत ने पहली पारी के आधार पर 6 रनों की बढ़त बना ली। इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरू की और फील्डिंग के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बैन स्टोक्स बाहर हो गए और उनकी जगह फील्डिंग करने के लिए भारतीय मूल के खिलाड़ी यश बगड़िया को बुलाया गया।

जानिए कौन है यश वागडिया

7 मई 2004 को जन्मे यश वागडिया इंग्लैंड के यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं। उनका जन्म इंग्लैंड में हुआ था लेकिन वह मूलत गुजरात से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट मौजूद है और यश दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऑफ़ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। यॉर्कशायर अंडर-18 टीम के कप्तान है और दो फर्स्ट क्लास मुकाबले भी खेल चुके हैं। इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज यश पहली बार नहीं है इससे पहले भी वह ऐसा कर चुके हैं।

इस वजह से बेन स्टोक्स की जगह उतरे यश

दरअसल यश वागडिया ने तीसरे दिन बेन स्टोक्स के बाहर होने की वजह से फील्डिंग की। हालांकि इंग्लैंड के अंदर इस तरह की चीज होना बेहद है काउंटी क्रिकेट क्लब के कुछ खिलाड़ी सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किए जाते हैं फिर चाहे वह टीम का हिस्सा हो या ना हो यश उनमें से ही एक है।

ALSO READ:IND vs AUS: श्रेयस अय्यर कप्तान, अभिषेक-यशस्वी को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...