Team India: मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच लीड्स में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने बोर्ड पर 471 रन लगा दिए थे। दूसरे दिन के मुकाबले में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने विस्फोटक पारी खेल कर अपना शतक पूरा किया। भारतीय टेस्ट टीम बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी अच्छी शुरुआत की थी।
दूसरे दिन बुमराह ने Team India के लिए किया शानदार प्रदर्शन
पहले ओवर में 4 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड का एक विकेट चटका दिया, लेकिन इसके बाद ओली पोप और बेन डकेट ने 122 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई।
वहीं पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड को लगातार तीन झटके लगे थे सूत्रों की माने तो इन विकेट की संख्या ज्यादा हो सकती थी। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के खराब फील्डिंग के कारण टीम को सफलता हासिल नहीं हुई।
ओली पोप का नहीं पूरा हो पता शतक
दूसरे दिन के मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने काफी शानदार बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया। जो की ओली पोप के टेस्ट करियर का 9वां शतक था। जानकारी के लिए बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप का भी विकेट ले ही लिया था।
हालांकि स्लिप पर खड़े खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने गलती से उनका कैच छोड़ दिया। जोकि टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बड़ी परेशानी हो सकती है। इस कैच के छूटने के बाद बुमराह काफी ज्यादा नाखुश देखें।
जसप्रीत बुमराह की नो बॉल
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन के मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने अपने आखिरी ओवर में तीन नो बॉल डाली थी। इसी के साथ ही आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह को हैरी का विकेट भी मिल सकता था।
जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से हैरी को चकमा दे कर मोहम्मद सिराज के हाथों में कैच दे दिया। लेकिन अंपायर ने बुमराह की इस बाल को नो बॉल दे दी जिसके चलते हैरी को एक और जीवन दान मिल गया।
Team India की खराब रही फील्डिंग
अगर बुमराह को यह दोनों ही विकेट मिल जाते तो मैच में इंग्लैंड का वापसी करना आसान नहीं था और अधिक इंग्लैंड क्रिकेट टीम पवेलियन में होती। दूसरे दिन के खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बोर्ड पर 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन लगा दिए थे। जिसमें ओली पोप ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी।