Team India: इंग्लैंड और भारतीय क्रिकेट टीम (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बीते दिन 20 जून को हेडिंग्ले लीड्स में खेला गया है, जिसमें भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाजों ने काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। पहले मुकाबले में इंग्लैंड (England Cricket Team) ने टॉस जीकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद भारतीय टीम कि ओर से ओपनिंग करने के लिए मैदान में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आए और इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली है।
लेकिन मुकाबला शुरु होने से पहले इंग्लैंड और भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ी मैदान में काली पट्टी बांधकर उतरे थे। तो आइए आपको भी इसके पीछे के कारण के बारे में जानकारी देते हैं।
काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे Team India के खिलाड़ी
दरअसल इस महीने की 12 तारिख को अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हुआ था, जिसमें 250 से भी ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस हादसे में भारत के साथ-साथ इंग्लैंड के भी कई नागरिक मौजूद थे।
इस घटना के होने के बाद इंग्लैंड और भारतीय टीम के खिलाड़ी पहली बार मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरे थे। प्लेन क्रैश में मरे हुए लोगों कि शांति के लिए खिलाड़ी मैदान में काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरे थे।
साई सुदर्शन को मिला Team India में डेब्यू करने का मौका
BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। लेकिन टेस्ट मैच के पहले मुकाबले में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को टीम में डेब्यू करने का मौका मिला है। दरअसल साईं सुदर्शन लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए चले आ रहे हैं।
बीते साल भारतीय टीम के लिए साईं सुदर्शन ने साउथ अफ्रिका के खिलाफ बनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसी के साथ ही सुदर्शन ने IPL 2025 सीजन में भी काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की है।
इस सीजन खिलाड़ी ने GT के लिए कुल 15 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने अपने खाते में कुल 759 रन जोड़े हैं। इसी के साथ ही वह ऑरेंज कैप के भी हकदार बने।
टेस्ट मुकाबले में Team India की प्लेइंग 11
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के प्लेइंग 11 कि बात करें तो उसमें शुभमन गिल कप्तान, ऋषभ पंत उप कप्तान विकेटकीपर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।