Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs AUS: शमी-श्रेयस की एंट्री, रोहित-विराट की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 सदस्यीय मजबूत भारतीय टीम फाइनल

IND vs AUS: अय्यर कप्तान, रोहित, कोहली, अक्षर पटेल को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
IND vs AUS: अय्यर कप्तान, रोहित, कोहली, अक्षर पटेल को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

इस साल Team India का शेड्यूल पूरी तरीके से व्यस्त है। टीम इंडिया अभी इंग्लैंड दौरे पर है तो वहीं इंग्लैंड द्वारा खत्म करने के बाद Team India को बांग्लादेश के खिलाफ भी मुकाबला खेलने हैं। लगातार एक के बाद एक सीरीज खेलने के बाद Team India इस साल अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है।

जहाँ भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी हैं। दोनों देशों के बीच होने वाली सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विराट और रोहित जहां टेस्ट और t20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं तो वही क्रिकेट के प्रेमी एक बार फिर इन दोनों खिलाड़ियों को एक साथ मुकाबला खेलते हुए देखना चाहते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का कप्तान

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का शेड्यूल पूरी तरीके से तय हो चुका है। अक्टूबर में Team India ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी और सीरीज का पहला वनडे मुकाबले 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। टीम की कप्तानी भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ही करते हुए नजर आएंगे। हालांकि यह सीरीज 2025-27 के आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग के अंतर्गत खेली जाने वाली है ऐसे में टीम इंडिया कई सारे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती है।

रोहित और विराट की जोड़ी, शमी-श्रेयस की वापसी

क्रिकेट के फैंस एक बार फिर से मैदान पर रोहित और विराट कोहली की जोड़ी को देखने के लिए बेकरार है। दोनों ने क्रिकेट के दो प्रारूप से संन्यास लेकर जहां फैंस का दिल तोड़ा है तो वही वनदे फॉर्मेट में यह दोनों ही खिलाड़ी अभी खेलना जारी रखेंगे। ऐसे में फंस की चाहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में ही पूरी हो सकती है। कोहली को वनडे सीरीज में मौका दिया जाएगा। अगर वह टीम से बाहर नहीं होते हैं तो यकीनन कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में अपनी जगह बनाएंगे। टेस्ट में अपनी जगह न बना पाने वाले मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. वही श्रेयस अय्यर अब वनडे स्क्वाड का मुख्य हिस्सा बन चुके है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रियान पराग

ALSO READ:इस खिलाड़ी पर लटकी तलवार, इंग्लैंड सीरीज आखिरी मौका फ्लॉप हुए तो बिना फेयरवेल मैच के करना होगा संन्यास का ऐलान

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...