Kamindu Mendis: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच कल पल्लेकेले में खेला गया. जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने 213 रन बनाए और इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम (Srilanka Cricket Team) को 170 रनों पर समेट दिया. हालांकि इस मैच में श्रीलंका के लिए अपना पहला मैच खेल रहे श्रीलंकाई ऑलराउंडर कामिन्दु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने अपने गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
कामिन्दु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने भारतीय पारी के दौरान गेंदबाजी की और 1 ओवर में 9 रन दिया. हालांकि उनका गेंदबाजी एक्शन इस दौरान चर्चा का केंद्र रहा.
Kamindu Mendis ने दोनों ही हाथो से की गेंदबाजी
कामिन्दु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने कल भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेला. कामिन्दु मेंडिस, श्रीलंका के आलराउंडर खिलाड़ी हैं, जब श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने कामिन्दु मेंडिस (Kamindu Mendis) को गेंदबाजी के लिए बुलाया, तो उस समय भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे.
कामिन्दु मेंडिस ने जब ऋषभ पंत के सामने गेंदबाजी की तो बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज के साथ उन्होंने दायें हाथ से गेंदबाजी की तो वहीं दायें हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जब स्ट्राइक पर आए तो कामिन्दु मेंडिस ने बाएं हाथ से गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 9 रन लुटाए.
Kamindu Mendis, Sri Lanka’s captain during January’s U19 @CricketWorldCup, has been called up to his country’s T20I squad for the first time.
Here’s a clip of him in action – and no, that’s not a mirror, he really does bowl both right-arm and left-arm spin! pic.twitter.com/rhjJP4wku1
— ICC (@ICC) October 23, 2018
कुछ ऐसी रही Kamindu Mendis की गेंदबाजी
कामिन्दु मेंडिस जब गेंदबाजी के लिए आए तो उस समय स्ट्राइक पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद थे. सूर्यकुमार यादव ने उनकी पहली ही गेंद पर एक चौका लगाया. वहीं दूसरी गेंद पर उन्होंने 1 रन लेकर स्ट्राइक ऋषभ पंत को दी. ऋषभ पंत ने इस तीसरी गेंद पर स्ट्राइक रोटेट किया और 1 रन लेकर स्ट्राइक फिर सूर्यकुमार यादव को दिया.
चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने फिर 1 रन लेकर स्ट्राइक ऋषभ पंत को सौंपी, ऋषभ पंत ने गेंद खराब नहीं किया और फिर 1 रन लेकर स्ट्राइक सूर्यकुमार यादव को थमा दी. सूर्यकुमार यादव भी इस गेंद पर कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 1 रन ही ले सके. इस तरह कामिन्दु मेंडिस ने अपने 6 गेंदों पर 9 रन लुटाए.
कामिन्दु मेंडिस के 4 गेंदों पर सूर्यकुमार यादव ने 7 रन बनाए, तो वहीं ऋषभ पंत ने 2 गेंदों पर 2 रन बनाए. हालांकि इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
कौन है Kamindu Mendis?
श्रीलंका के आलराउंडर खिलाड़ी कामिन्दु मेंडिस की बात करें तो वो श्रीलंका के आलराउंडर खिलाड़ी हैं. श्रीलंका के लिए उन्होंने 2018 में टी20 डेब्यू किया था, लेकिन भारत के खिलाफ ये उनका पहला टी20 मैच था. 2018 से अब तक 6 सालों में उन्हें कुल 14 टी20 मैच खेलने का मौका मिला है.
इस दौरान उन्होंने 14 टी20 मैचों में 253 रन बनाए हैं, जबकि 7 वनडे मैचों में उनके नाम 127 रन दर्ज हैं, वहीं बात करें टेस्ट की तो श्रीलंका के लिए उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 428 रन दर्ज हैं.