Posted inक्रिकेट, न्यूज

Rishabh ने बल्ले से मचाया कोहराम , 66 गेंदों पर बनाएं 137 रन ठोक विपक्षी भी सहमे, मैदान में खूब बरपाया कहर

Rishabh ने बल्ले से मचाया कोहराम , 66 गेंदों पर बनाएं 137 रन ठोक विपक्षी भी सहमे, मैदान में खूब बरपाया कहर
Rishabh ने बल्ले से मचाया कोहराम , 66 गेंदों पर बनाएं 137 रन ठोक विपक्षी भी सहमे, मैदान में खूब बरपाया कहर

Rishabh : इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अब देश में मध्य प्रदेश लीग की धूम देखने को मिल रही है। मुकाबले में शामिल हुए क्रिकेटर Rishabh ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इस टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में उनके बल्ले से रन इतनी तेजी से निकल रहे हैं कि वह लगातार टीम के लिए जीत की भूमिका निभा रहे हैं। ग्वालियर की तक टीम का हिस्सा बने Rishabh की टीम ने 24 घंटे के अंदर अंदर दो टीमों को धूल चटा दी है।

Rishabh की शतकीय पारी

मध्य प्रदेश लीग के पहले मुकाबले में जबलपुर को हराने के महज 24 घंटे के भीतर ही ग्वालियर की टीम ने दूसरा मुकाबला बुंदेलखंड बुल्स के साथ खेल श्रीमद् माधव राव क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को ग्वालियर की टीम ने 40 रनों के साथ जीत दोनों ही मैचों में Rishabh का बल्ला जोरदार चला और वह टीम की जीत में भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए ऋषभ ने दोनों मैचों में मिलाकर 10 चौको की मदद से 137 रन बनाए।

200 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए रन

ऋषभ ने बुंदेलखंड बुल्स के खिलाफ मिली 46 रनों की जीत में 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 44 रन बनाने का काम किया। हालांकि इस दौरान उनके बल्ले से चार चक्के देखने को मिले जबलपुर के खिलाफ ऋषभ ने छह छक्के लगाए थे और 47 गेंद में 93 रन बनाए थे।

24 घंटे के अंदर शानदार दो जीत

बात अगर मुकाबले की करें तो जबलपुर के खिलाफ पहले मुकाबले में 191 रन बनाने वाली ग्वालियर की टीम ने 24 घंटे के अंदर ही बुंदेलखंड के खिलाफ भी दूसरे मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। ग्वालियर की तरफ से ऋषभ के अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज सूरज यादव ने भी शानदार पारी के लिए उन्होंने 69 रन बनाए इसके अलावा मंगेश यादव ने भी 24 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी बुंदेलखंड बुल्स में 162 रन बना कर ही सिमट गई। टीम के कप्तान हर्ष ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए मगर वह टीम को जीत दिलाने में भी कामयाब नहीं हुए।

ALSO READ:इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले BCCI ने अचानक बदली Team India की स्क्वाड, अब नई 18 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलान

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...