Hardik Pandya: बीसीसीआई (BCCI) ने आखिरकार श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई की नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ मीटिंग हुई और उसके बाद से टी20 के नये कप्तान के नाम का ऐलान किया गया. टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल के तुरंत बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद से ही बीसीसीआई नये कप्तान की तलाश में थी.
बीसीसीआई ने नये कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को चुना है, जबकि रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे. इसके साथ ही बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से उपकप्तानी भी छीन ली है, अब हार्दिक पंड्या की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को नया उपकप्तान बना दिया गया है.
वनडे और टी20 दोनों से छिनी गई Hardik Pandya से उप कप्तानी
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अब तक राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल में टीम इंडिया के उप कप्तान थे. यहाँ तक कि जब रोहित शर्मा टी20 के लिए मौजूद नहीं थे, तो उनकी जगह हार्दिक पंड्या ही टी20 टीम की कप्तानी करते नजर आ रहे थे, लेकिन अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) न तो टी20 के कप्तान रहे और न ही वनडे और टी20 के उप कप्तान उनकी जगह गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया उप कप्तान बनाया है.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए 1 दिन में ये दूसरा झटका है. आज ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने अधिकारिक तौर पर अपने अलग होने की खबर दी. हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने इस मौके पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज
🚨 News 🚨#TeamIndia‘s squad for 3 T20Is & 3 ODIs against Sri Lanka announced
Read More 🔽 #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 18, 2024
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा