भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने अपने फैंस को एक बेहद खुशखबरी दी है. चेतन सकारिया ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मेघना जामबूचा (Meghna Jambucha) से शादी कर ली है. चेतन सकारिया ने भारत-श्रीलंका दौरे से पहले नई पारी की शुरुआत की है. उम्मीद है कि इस तेज गेंदबाज को श्रीलंका दौरे पर जगह मिले, इससे पहले ही उन्होंने शादी कर अपने फैंस को तोहफा दे दिया है.
गौरतलब है कि चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने दिसंबर 2023 में ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मेघना जामबूचा से सगाई की थी और अब उन्होंने शादी करके इस रिश्ते को नया नाम दे दिया है.
Chetan Sakariya ने गर्लफ्रेंड मेघना जामबूचा से रचाई शादी
चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के शादी की खबर फैंस को उनके साथी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट जो राजस्थान रॉयल्स के साथ उनकी टीम का हिस्सा रहे थे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फैंस के साथ शेयर की है.
View this post on Instagram
जयदेव उनादकट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कहा कि
“प्रिय चेतन, करियर के शुरुआत से ही मैंने आपको कुछ शानदार स्पेल डालते हुए और मैच जिताते हुए देखा है, लेकिन जाहिर तौर पर यह आपकी ज़िंदगी का सबसे लंबा और अहम स्पेल होगा. मैं आपको दोनों के लिए खुशियों से भरी संगति का कामना करता हूं.”
View this post on Instagram
गौरतलब है कि मेघना जामबूचा भी एक क्रिकेटर हैं, जो सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं.
कैसा रहा है अब तक Chetan Sakariya का करियर
चेतन सकारिया ने 2021 में राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. चेतन सकारिया का ये सीजन उनके लिए बेहद शानदार रहा था. इस सीजन चेतन सकारिया ने 14 विकेट झटके थे. चेतन सकारिया ने अब तक आईपीएल में कुल 19 मैच खेले, इस दौरान उनके बल्ले से 599 रन निकले, वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 20 विकेट झटके थे.
इसके बाद 2023 में चेतन सकारिया दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे. वहीं आईपीएल 2024 में चेतन सकारिया, कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे, लेकिन उन्हें 1 भी मैच खेलने का मौका नही मिला.
बात करें उनके वनडे और टी20 करियर की तो उन्होंने भारत के लिए इन दोनों फ़ॉर्मेट में डेब्यू किया है. वनडे में उन्होंने 1 मैच खेला है, जिसमे 8 ओवर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 34 रन देकर 2 विकेट झटके थे.
वहीं टी20 में उन्होंने भारत के लिए 2 मैच खेले, जिसके 1 पारी में उन्होंने 22 गेंदों में 34 रन देकर 1 विकेट झटका है.