भारतीय टीम (Team India) के आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024 Winner) का विजेता बनने के बाद से ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) खेला जाना है. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को मिली है. हालांकि इसके बीच ही एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जायेगी. बीसीसीआई ने आईसीसी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के वेन्यु में बदलाव करने की मांग की है. इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने अपने मुकाबले पाकिस्तान के अलावा किसी और देश में खेलने की भी सहमती जताई है और टूर्नामेंट को हाइब्रिड में खेलने की मांग की है.
पाकिस्तान ने दी Team India को अब गीदड़ भभकी
बीसीसीआई के इस जवाब के बाद पाकिस्तान ने टीम इंडिया और बीसीसीआई को गीदड़ भभकी दी है. पाकिस्तान ने कहा है कि अगर भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नही आती है, तो पाकिस्तान की टीम भी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 जो भारत की मेजबानी में होने वाला है उसके लिए भारत नहीं आएगी.
जियो न्यूज के रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया अगर पाकिस्तान नहीं आती है, तो पाकिस्तान भी भारत नहीं जायेगा. वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी का वार्षिक सम्मेलन 19-22 जुलाई के बीच कोलंबो में आयोजित किया जाना है. पीसीबी इस बैठक में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए किसी भी हाइब्रिड मॉडल का समर्थन नहीं करेगी.
Team India ने अंतिम बार 2008 में किया था पाकिस्तान का दौरा
भारतीय टीम (Team India) ने अंतिम बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अंतिम बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. इसी साल हुए मुंबई आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के राजनितिक रिश्तो में दरार आई और भारत ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया.
इसके साथ ही बीसीसीआई ने ये भी बोल दिया कि भारतीय टीम अब पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी. इसी के बाद से टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला सिर्फ आईसीसी ट्रॉफी और एशिया कप में होता है.
इसके पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2023 में पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था और ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था. हालांकि वहीं पाकिस्तान की टीम आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए भारत आई थी.