Gautam Gambhir Natasha Jain

Gautam Gambhir: भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब अपने नाम किया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के नियमित कोच रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो गया और उनकी जगह बीसीसीआई (BCCI) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का नया कोच नियुक्त किया है. गौतम गंभीर 26 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज से टीम इंडिया की कमान अपने हाथ में लेंगे.

जय शाह (Jay Shah) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की पुष्टि की थी कि श्रीलंका दौरे से गौतम गंभीर भारतीय टीम के नये कोच होंगे. जैसे ही जय शाह ने इस बात की घोषणा की थी देश और विदेश से गौतम गंभीर को बधाईयाँ मिलने लगी. वहीं अब गौतम गंभीर की पत्नी नताशा जैन (Natasha Jain) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Gautam Gambhir की पत्नी ने कुछ इस अंदाज में दिया पति को बधाई

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पत्नी का नाम नताशा गंभीर है. पति के भारतीय टीम का कोच बनने के बाद उन्होंने इंस्टा स्टोरी में लिखा कि  “क्योंकि वह भारतीय टीम के कोच का नेतृत्व करने के हकदार हैं.”

वहीं गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का  मुख्य कोच बनने के बाद तिरंगे की तस्वीर शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि

“भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है. मैं वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. हालांकि, इस बार मैं एक अलग भूमिका में आ रहा हूं, लेकिन मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना. भारतीय टीम, एक अरब 40 करोड़ भारतीयों के सपनों को अपने कंधों पर उठाती है और इन सपनों को सच करने के लिए मैं अपनी पूर ताकत से काम करूंगा.”

भारत को बतौर खिलाड़ी 2 विश्व कप जीता चुके हैं Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत को 2 बार विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई है. गौतम गंभीर की मदद से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 में पहली बार टी20 विश्व कप जीता था, तो वहीं 1983 विश्व कप के बाद से 2011 में दूसरी बार आईसीसी विश्व कप जीता था.

बात करें गौतम गंभीर के योगदान की तो टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल में गौतम गंभीर ने 54 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेल भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, तो वहीं वनडे विश्‍व कप 2011 के फाइनल में इस दिग्‍गज खिलाड़ी ने 122 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेल श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत में अहम योगदान दिया था.

ALSO READ: SL vs IND: श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 और 3 वनडे खेलेगी भारतीय टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल, जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले