भारतीय टीम (Team India) इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है. भारतीय टीम इस समय शुभमन गिल (Shubman Gill) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की अगुवाई में इस दौरे पर गई है, जिसके अब सिर्फ 2 ही मैच बाकी हैं. इन 2 मैचों के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौटेगी और उसके बाद श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) दौरे की तैयारी करेगी. श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) नये कप्तान और नये कोच की अगुवाई में जायेगी.
Team India का कुछ ऐसा है श्रीलंका दौरे पर शेड्यूल
भारत और श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल आ गया है. भारत (Team India) का ये श्रीलंका दौरा 26 जुलाई 2024 से शुरू होकर 7 अगस्त 2024 तक चलेगा. इस दौरान भारतीय टीम इस दौरे पर नये कोच और नये कप्तान के अगुवाई में 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी. इस दौरे से भारतीय टीम के नये कोच गौतम गंभीर इस टीम की कमान बतौर कोच संभालेंगे. वहीं इस दौरे रोहित शर्मा के संन्यास लेने की वजह से टी20 को नया कप्तान मिलने वाला है.
वहीं रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद से लंबे समय तक आराम मांगा है. इसके साथ ही टीम इंडिया को इस दौरे पर वनडे टीम के लिए नया कप्तान भी मिलेगा. रोहित शर्मा श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया में बतौर कप्तान वनडे और टेस्ट टीम में वापसी करेंगे.
🚨 NEWS 🚨
Fixtures for the upcoming India tour of Sri Lanka announced! 📢#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/oBCZn0PlmK
— BCCI (@BCCI) July 11, 2024
टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 26 जुलाई को, दूसरा मैच 27 जुलाई को और आखिरी मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा. सभी मुकाबले पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. इसके बाद 1 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. पहला एकदिवसीय मैच 1 अगस्त को, दूसरा 4 अगस्त को और आखिरी 7 अगस्त को खेला जाएगा.
वनडे और टी20 में कैसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
भारत और श्रीलंका के टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो अब तक दोनों टीमों के बीच 168 वनडे और 29 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. अब बात करें टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हुए 168 वनडे मैचों की तो इस दौरान भारत ने 99 मैच जीते हैं, तो वहीं श्रीलंका ने 57 वनडे मैचों पर कब्जा किया है. इसके अलावा 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है, जबकि 1 मैच बराबरी पर खत्म हुआ है.
वहीं अगर टी20 की बात करें तो इस फ़ॉर्मेट में भी वनडे की तरह भारत का पलड़ा भारी है. भारतीय टीम (Team India) ने 19 और श्रीलंका ने 9 मैच जीते हैं, जबकि दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है.