भारत (Team India) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने और फिर मुंबई में टीम इंडिया के साथ जश्न मनाने के बाद अब अपने घर कानपुर लौट आए हैं.
कुलदीप यादव के वापस लौटने के बाद टीम इंडिया के इस स्टार स्पिनर ने ‘एनडीटीवी’ से बात की और इस दौरान उन्होंने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है. कुलदीप यादव ने बताया कि वो जल्द ही शादी करने वाले हैं.
क्या बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करने वाले हैं Kuldeep Yadav
क्रिकेट और बॉलीवुड का बहुत ही पुराना नाता है. चाहे वो नीना गुप्ता और वीवीएन रिचर्ड्स की प्रेम कहानी रही हो या फिर रीना रॉय और मोहसिन खान की लव स्टोरी रही हो. मौजूदा समय में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. सिर्फ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ही नहीं टीम इंडिया के कई स्टार और युवा खिलाड़ी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट या शादी कर रहे हैं.
अब भारत के विश्व विजेता खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी अपने शादी पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वो किससे और कब तक शादी करने वाले हैं. कुलदीप यादव ने ये तो कबूल किया है कि वो जल्द ही शादी करने वाले हैं, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करने के मूड में नहीं हैं.
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा कि
“आपको जल्द ही खबर मिलेगी, लेकिन वह कोई एक्ट्रेस नहीं होगी. यह ज़रूरी है कि वह मेरी और मेरे परिवार की देखभाल कर सके.”
टी20 विश्व कप 2024 में Kuldeep Yadav का रहा है बेहतरीन प्रदर्शन
अब बात करें टी20 विश्व कप 2024 में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के प्रदर्शन की तो ग्रुप लीग के मैचों में इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी. ग्रुप स्टेज में भारत के मैच यूएसए में खेले गये थे, जहां की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार थी, ऐसे में यूएसए में खेले गये आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए के खिलाफ मैचों में मोहम्मद सिराज को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था.
हालांकि उसके बाद सुपर 8 के मुकाबले और सेमीफाइनल एवं फाइनल वेस्टइंडीज में खेला गया था, जहां की पिच स्पिनरों की मददगार थी ऐसे में भारत ने इन 5 मैचों में मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया था.
कुलदीप यादव ने इन 5 में से 4 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 10 विकेट अपने नाम किया था. हालांकि फाइनल मैच में उनका प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं था, क्योंकि ये पिच बिलकुल फ़्लैट थी और यहाँ से स्पिनरों को कोई मदद नहीं था.
वहीं बात करें उनके टी20 करियर की तो उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 40 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 69 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.