आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) अब खत्म हो चूका है. भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जीतते ही संन्यास का ऐलान कर दिया. भारतीय टीम (Team India) अब तक बारबाडोस में फंसी हुई थी, हालांकि कल सुबह भारतीय टीम पहले दिल्ली पहुंची और वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की उसके बाद मुंबई रवाना हुई और वहां मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े तक टीम इंडिया ने जश्न मनाया.
भारतीय टीम (Team India) का अगला लक्ष्य अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब जीतने पर है, लेकिन अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Chamions Trophy) पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान जायेगी? इसका जवाब अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया है.
क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जायेगी Team India?
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने के तुरंत बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान किया. अब इनकी जगह टी20 टीम में युवा खिलाड़ियों की जगह बनेगी. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खेलते नजर आयेंगे. अब बात करें अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तो ये वनडे फ़ॉर्मेट में खेला जायेगा. ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों इस ट्रॉफी में खेलते नजर आयेंगे.
ये चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाने वाला है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान जायेगी या नहीं? इस पर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि इस पर जय शाह ने संकेत दे दिया है.
जय शाह ने कहा कि
“इन तीनों दिग्गजों के संन्यास के साथ जाहिर तौर पर बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. जिस तरह से यह टीम खेल रही है. अब हमारा लक्ष्य विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है. लगभग यही टीम उसमें खेलेगी. सीनियर भी टीम में होंगे.”
पाकिस्तान न जाने का फैसल कर सकता है Team India
पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान भारत का दौरा किया था और उन्हें काफी सम्मान भी भारत में मिला था, लेकिन टीम इंडिया (Team India) सुरक्षा का हवाला देकर पाकिस्तान जाने से मना कर सकती है. भारतीय टीम हमेशा ही पाकिस्तान दौरा करने से बचती है.
भारत सरकार ने मुंबई अटैक के बाद से पाकिस्तान से सभी नाते तोड़ लिए. इसके बाद से भारत ने पाकिस्तान का कोई भी दौरा नहीं किया है.