भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की Test Cricket सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद बीसीसीआई ने नए Test Cricket कप्तान के तौर पर शुभमन का चुनाव किया है। वही ऋषभ पंत को टीम का उप कप्तान बनाया है। गिल के Test Cricket कप्तान बनने के बाद कई सारे क्रिकेट एक्सपट्र्स इस पर अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं तो वहीं इसी बीच सहवाग ने गिल के टेस्ट कप्तानी के लिए तीसरा विकल्प बताया।
प्लेइंग 11 में Test Cricket कप्तान की जगह नहीं है फिक्स
सहवाग ने हाल ही में क्रिकबज के दौरान Test Cricket इंटरव्यू में अपने मन की बात को रखा है। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी के साथ एक इंटरव्यू किया जब मनोज ने उनसे कहा कि “जसप्रीत बुमराह Test Cricket टीम के कप्तान नहीं बने और सेकंड ऑप्शन कि अगर बात करें तो गिल ही सेकंड ऑप्शन में अच्छे खिलाड़ी थे। जिसकी वजह से उन्हें कप्तान बनाया गया है। हालांकि अगर आप उनके औसत को देखेंगे तो….
प्लेयर का प्लेइंग इलेवन में खुद की जगह फिक्स नहीं है। आप उसको कैसे कप्तान बन सकते हैं। गिल के कप्तान बनने के कारण मुझे यही लगता है कि वह दूसरा विकल्प थे और इसी वजह से उनके ऊपर यह इन्वेस्ट किया गया है।
कप्तानी पद पर सहवाग का बयान
सहवाग ने कप्तानी पद पर अपनी खुलकर बात रखी है उन्होंने कहा कि “बुमराह एक टेस्ट सीरीज के लिए तो कप्तान के रूप में ठीक है। लेकिन 1 साल में 10 टेस्ट मैच खेले जाते हैं तो वह 10 के 10 खेल पाएंगे या फिर 5 ही खेलेंगे। उनके हिसाब से कप्तान चुना जाता है। मेरे ख्याल से बुमराह पर गेंदबाजी का लोड ज्यादा है तो गिल को कप्तान बनाने का फैसला सही है। सहवाग ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि मनोज ने गिल को कप्तानी के लिए सेकंड बेस्ट बताया लेकिन मेरी नजर में वहां पर सेकंड बेस्ट ऑप्शन ऋषभ पंत है।”
शुभ्मन गिल थर्ड बेस्ट ऑप्शन
सहवाग यही नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि, “कप्तानी के लिए मेरी नजर में गिल थर्ड बेस्ट ऑप्शन है। जो काम ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में किया है। वह शायद ही किसी और खिलाड़ी ने किया होगा। विराट कोहली के बाद दर्शकों को ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट देखने के लिए अगर कोई लेकर आ सकता है तो वह ऋषभ पंत है। जिस अंदाज में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खेला है और जैसा प्रदर्शन दिया है उनका नाम काम लिया जाता है। लेकिन वह कमाल कर रहे हैं।”
भविष्य में बदल जाएगा टेस्ट टीम का कप्तान
सहवाग में आगे अपनी बात को बढ़ाया और कहा कि “पंत को कप्तान बेहद सोच समझकर बनाया गया है। अगर वह अपनी फॉर्म में दोबारा से वापस लौट कर आ जाते हैं मैदान में रन बनाने लगते हैं तो शायद भविष्य में टेस्ट टीम का कप्तान बदलने पड़ सकता है। ऋषभ पंत को कप्तान बनाया जा सकता है बॉलर का कप्तान बनाए जाने पर मुझे इतनी उम्मीद नहीं है।
क्योंकि जब तक मैं क्रिकेट खेला है उसे दौरान सिर्फ एक ही बोलिंग कप्तान देखा है और वह है अनिल कुंबले वह टेस्ट खेलने भी थे फिटनेस भी अच्छी थी उपलब्ध भी थे। लेकिन बॉलर को टेस्ट कप्तान बनाना थोड़ा मुश्किल होता है।”