Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने शनिवार, 24 मई को इंग्लैंड (England) दौरे के लिए टीम का ऐलान किया. नए टेस्ट टीम (Test Team) के कप्तान के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) की ताजपोशी की गई तो वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उपकप्तान की जिम्मेदारी से नवाजा गया. इंग्लैंड (England) दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) में नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहें जिनको नजरअंदाज कर दिया गया.
बता दें कि भारतीय टीम (Indian Team) का 20 जून से इंग्लैंड (England) दौरे का आगाज होगा. इसके लिए चयनसमिति ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और सरफराज खान को जगह नहीं मिली है.
श्रेयस अय्यर को भी England दौरे पर Team India में नही मिला मौका
श्रेयस अय्यर (Shreyas Ayyar) का पिछले सीजन घरेलू क्रिकेट में प्रर्दशन मिला-जुला रहा था. दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इंडिया-डी की अगुवाई की. इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए श्रेयसने कुछ बेहतरीन पारियां खेली थी.
उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए मध्यक्रम में खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इस दौरान उन्होंने 5 मैचों में 480 रन बनाए थे. इसके बाद भी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में जगह नाम ना मिल पाना सवालों के घेरे में खड़ा करता है.
सरफराज खान
घरेलू क्रिकेट में बल्ले से तहलका मचाने वाले सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ साल 2024 में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था. भारत में खेली गई इस सीरीज में सरफराज ने तीन टेस्ट की पांच पारियों में 200 रन बनाए थे.
इसमें उनके द्वारा नाबाद 68 रनों की सर्वोच्च पारी भी शामिल रही है. सरफराज ने कुल 3 अर्धशतक जमाए थे, हालांकि सरफराज खान इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका नही दिया गया है.
मोहम्मद शमी
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली. शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ 2012 से 2022 तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 27 पारियों में कुल 44 विकेट चटकाए.
वहीं इंग्लैंड में खेलने की बात की जाए तो इंग्लैंड की धरती पर उन्होंने कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 25 पारियों में कुल 42 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके बावजूद भी शमी को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में शामिल नहीं किया गया है.