England के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड ऐलान के बाद तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, गंभीर भी हैरान
England के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड ऐलान के बाद तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, गंभीर भी हैरान

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड (England) दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। जहां पर वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। लेकिन हाल में सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आई है कि इंग्लैंड दौरे (England) से पहले ही खिलाड़ी प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों को अलविदा बोलने का ऐलान किया है। दरअसल प्रियांक पांचाल का घरेलू क्रिकेट (Home Cricket) में काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है लेकिन इसके बाद भी BCCI ने उन्हें आज तक भारतीय टीम मौका नहीं दिया।

England दौरे से पहले Priyank Panchal ने लिया संन्यास

बता दें कि प्रियांक पांचाल गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे। लेकिन संन्यास का ऐलान करने के बाद गुजरात एसोसिएशन ने उन्हें अपने क्रिकेट सफर को शानदार बनाने के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी। इसकी के साथ ही गुजरात एसोसिएशन ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उसमें लिखा कि- एक और युग का अंत हो गया है। इसी के आगे लिखा कि प्रियांक पांचाल ने सभी फॉर्मेट में इंडिया A टीम और गुजरात की कप्तानी में पूरी लगन से और गर्व के साथ जिम्मेदारी निभाई है। हम उनके इस समर्पण को सलाम करते है और उनके जीवन में आने वाली सफलताओं के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

प्रियांक पांचाल का फर्स्ट क्लास करियर

साल 2008 में प्रियांक पांचाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने कदम रखे थे लेकिन अब उन्होंने अपने इस लंबे क्रिकेट करियर को विराम देने का फैसला ले लिया है। वही प्रियांक पांचाल के फर्स्ट क्लास करियर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 127 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले है जिनमें कुल 8856 रन अर्जित किए है। उन्होंने तिहरा शतक जड़ खूब नाम भी कर चुके है. इस मुकाबलों में प्रियांक पांचाल ने 29 शतक और 34 अर्ध शतक अपने नाम किए हैं। वही प्रियांक पांचाल ने लिस्ट A के मुकाबलों में 3672 रन अपने खाते में जोड़े हैं।

रणजी ट्रॉफी में गुजरात को दिलाई थी जीत :

साल 2016-17 में हुए रणजी ट्रॉफी में प्रियांक पांचाल ने गुजरात को जीत हासिल करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी के साथ ही प्रियांक पांचाल ने साल 2015-16 में विजय हजारे ट्रॉफी और साल 2012-13 के साथ साल 2013-14 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का भी खिताब भी अपने नाम किया था।

Also Read:करोड़ों नहीं अरबों में खेलते हैं MS Dhoni? जानिए कितनी है धोनी की कुल संपत्ति, कितना है उनकी सालाना इनकम