भारतीय सीनियर टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। लेकिन इस सीरीज से पहले INDIA ‘A’ टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है और वहां पर कुल तीन मुकाबले खेलेगी। जिसमें इंडिया सीनियर्स के खिलाफ भी एक मुकाबला शामिल है। बता दें कि INDIA ‘A’ टीम का ऐलान तो किया जा चुका है। जिसमें टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को सौपीं गई है। लेकिन इस बीच INDIA ‘A’ टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दरअसल कोचिंग स्टाफ के रूप में बेंगलुरु में सेंटर आफ एक्सीलेंस में कार्यरत को कोच के तौर पर भेजा गया है।
INDIA ‘A’टीम के कोचिंग स्टाफ में बदलाव
INDIA ‘A’ के कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया गया है। टीम के हेड कोच के तौर पर गंभीर नहीं बल्कि ऋषिकेश कानिटकर को हेड कोच की भूमिका संभालने वाले हैं। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रॉय कूली को बॉलिंग कोच के तौर पर चुना गया है बता दे कि वह अभी सेंटर आफ एक्सीलेंस में बॉलिंग कोच के रूप में काम कर रहे हैं और 2021 से इस भूमिका को निभा रहे हैं। कूली ने 2005 में इंग्लैंड एशेस सीरीज जीतने में भी अहम भूमिका निभाई थी। तब वह इंग्लिश टीम के बॉलिंग कोच का हिस्सा थे। उन्होंने 2022 में वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम में भी बॉलिंग कोच की भूमिका निभाई है।
इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का पूरा शेड्यूल
30 मई – 2 जून: इंग्लैंड लायंस बनाम इंडिया-ए, कैंटरबरी
6 जून – 9 जून: इंग्लैंड लायंस बनाम इंडिया-ए, नॉर्थम्प्टन
13 जून – 16 जून: इंट्रा-स्क्वाड मैच, बेकेनहैम
इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (वीसी) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।