IND vs ENG: टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड दौरे पर 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. इसको लेकर बीसीसीआई मैनेजमेंट की ओर से 18 सदस्यीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है, इसमें कई ऐसे खिलाड़ियों को टीम में तरजीह दी गई है जो काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे. इन खिलाड़ियों में करूण नायर का नाम सबसे आगे आता है.
हालांकि घरेलू टूर्नामेंट में करूण नायर ने जो जलवा दिखाया उसी का नतीजा रहा कि उनको इंग्लैंड दौरे के लिए (IND vs ENG) टीम में शामिल किया गया है. इसी के साथ अब ये भी खबर आ रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज का ऐलान कर दिया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए किया गया Team India का ऐलानः
बीसीसीआई मैनेजमेंट के द्वारा हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. इसके अलावा पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्कवाड का ऐलान कर दिया गया है.
बता दें कि भारतीय टीम को पांच मैजों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं तो वहीं U-19 टीम को पांच मैचों की ODI सीरीज खेलनी हैं. चूंकि ये श्रंखला U-19 है ऐसे में इसमें सभी खिलाड़ियों की उम्र भी 19 साल से कम है.
आयुष म्हात्रे को मिली कप्तानीः
बीसीसीआई की जूनियर सेलेक्शन कमेटी द्वारा टीम इंडिया अंडर-19 टीम का ऐलान किया गया है, जिसकी कप्तानी आयुष म्हात्रे के हाथों में है. इस दौरे पर भारतीय टीम को 2 यूथ टेस्ट और 5 वनडे मैच खेलने हैं इसी श्रंखला के लिए टीम का ऐलान किया गया है. आयुष म्हात्रे घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करते हैं. इसके साथ ही इस टीम में 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड दौरे के लिए किया गया टीम का ऐलानः
आयुष म्हात्रे(कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराज सिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू(उपकप्ता और विकेटकीपर), हरवंश सिंह(विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रण राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह