शुभमन गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे युवा कप्तान, मात्र 21 साल में ही मिल गई थी कप्तानी
शुभमन गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे युवा कप्तान, मात्र 21 साल में ही मिल गई थी कप्तानी

बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह सवाल उठ रहे थे कि टेस्ट क्रिकेट का अगला कप्तान कौन होने वाला है। जिसके लिए BCCI ने बीते दिन टीम का ऐलान करके जवाब दे दिया है। बता दें कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का कप्तान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को बनाया गया है। जिनकी उम्र अभी 25 वर्ष है। लेकिन क्या आपको इस बारे में जानकारी है कि वह इतिहास के युवा कप्तान नहीं हैं। तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपकों भारतीय टीम के सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

रोहित शर्मा ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास :

दरअसल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्याय ले लिया है। जिसके बाद BCCI नए कप्तान कि तलाश में लगी हुई थी। माना जा रहा था कि BCCI टेस्ट टीम का नया कप्तान जसप्रीत बुमराह, KL राहुल या फिर ऋषभ पंत को बना सकती है लेकिन BCCI ने IPL 2025 सीजन में अपनी कप्तानी से फैंस का दिल जीतने वाले और GT को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है।

पहले नंबर पर यह खिलाड़ी :

जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट टीम कि कप्तानी करने वाले युवा खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम मंसूर अली का है जिन्होंने केवल 21 साल 77 दिनों की उम्र में भारतीय टीम की कमाल संभाली थी। वही दूसरे नंबर पर जिस युवा खिलाड़ी का नाम है वह कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है। जो कि 23 साल 169 दिनों की उम्र ऑस्टेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम के कप्तान बने थे। तीसरे नंबर पर आते है कपिल देव 24 साल कि उम्र में टीम का कमाल अपने हाथों में ली थी।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड :

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर) यशस्वी जायसवाल, KL राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करूण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ गंभीर करेंगे इन 7 खिलाड़ियों को करेंगे बाहर? पहले टेस्ट के लिए गिल की प्लेइंग XI ऐलान