भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरा करने जाना है जहां पर वह इंग्ंलैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। जिसके लिए बीते दिन BCCI ने टीम का भी ऐलान कर दिया है। दरअसल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फैंस का यह सवाल था कि इन दोनों खिलाड़ियों के स्थान पर कौन सा खिलाड़ी टीम में शामिल होने वाला हैं।
इसके अलावा टेस्ट टीम का कप्तान किसे चुना जाने वाला है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट टीम के चयनकर्ताओं ने टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को हाथों में दी है। इसी के साथ ही BCCI ने कुछ विस्फोटक प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया है जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा हैरान है तो आइए आपको भी बताते है किन खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है।
पहले नंबर पर श्रेयस अय्यर :
दरअसल फैंस को इस बात की उम्मीद थी की विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनके स्थान पर विस्फोट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। BCCI ने उन्हें टीम से बाहर ही रखा है। बीते साल अय्यर को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था।
जिसमें उन्होंने 3 मैच खेले थे। इन 3 मैचों में 0,4,35,13,27,29 रनों की पारी खेली थी। इसी के साथ ही व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी अय्यर ने काफी कमाल का प्रदर्शन दिया है। जिसके बाद भी टीम के चयनकर्ताओं ने उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया है। बता दें कि BCCI ने टेस्ट टीम में अय्यर के स्थान पर करुण नायर को जगह दी हैं।
टीम में शामिल न होने वाले दूसरे खिलाड़ी है सरफराज खान :
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डॉन ब्रैडमै के औसत को टक्कर देने वाले सरफराज खान को भी टीम से बाह रखा गया है। खास बात तो यह है कि सरफराज ने अपने नाम डबल सेंचुरी भी कि है। लेकिन उसका फल उनको नहीं मिला है। बीते साल यानी कि 2024 में सरफरान ने डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने 62 और 68 रनों की विस्फोटक नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी 150 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। बता दें कि सरफराज खान स्थान पर इंग्लैंड दौरे में युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को जगह दी गई हैं।
मोहम्मद शमी को भी नहीं मिला मौका :
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के बाद टेस्ट टीम में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। BCCI का कहना है कि शमी को उनकी इंजरी के कारण टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। लेकिन रिपोर्ट की माने तो शमी बिल्कुल फिट थे। वही शमी के जगह पर अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल होने का मौका मिल है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम स्क्वॉड :
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर) यशस्वी जायसवाल, KL राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करूण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।