IND VS ENG: इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी का पत्ता, अब यह 2 खिलाड़ी करेंगे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग
IND VS ENG: इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी का पत्ता, अब यह 2 खिलाड़ी करेंगे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग

IND VS ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए बीते शनिवार बीसीसीआई ने INDIA के 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। कुछ स्टार बल्लेबाजों को डेब्यू करने का मौका भी मिला है। युवा खिलाड़ियों की टोली से सजी Team India में एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ है।  इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें India टीम में जगह नहीं मिली है।

सरफराज खान से लेकर मोहम्मद शमी और हर्षित राणा का नाम भी शामिल है। इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है Team India की शुरुआत कौन करेगा। सिलेक्शन में कई सारे खिलाड़ी ऐसे भी मौजूद है जो IND VS ENG सीरीज में ओपनिंग के लिए अपनी दावेदारी को पेश कर रहे हैं।

शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल

इंग्लैंड दौरे पर भारत (IND VS ENG) के टेस्ट Team India की कमान संभालने वाले शुभमन गिल ने अब तक 59 पारियों में से 29 पारी की शुरुआत की है। इस दौरान वह 32.37 की औसत से 2 शतक चार पचासा लगाने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में गंभीर के लिए लेफ्ट साइड के जायसवाल के साथ गिल को भी मैदान में उतार सकते हैं। बता दे गिल सीधे बल्ले से खेलते हैं और उनके पास ओपनिंग का अच्छा खासा अनुभव भी मौजूद है।

यशस्वी जयसवाल और सुदर्शन

आईपीएल के साथ-साथ घरेलू सीजन में अपने बल्ले से गदर काटने वाले जायसवाल को उनके प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड सीरीज (IND VS ENG) के खिलाफ मौका मिला है। लेकिन बात अगर इनके बतौर ओपनर मैदान में उतरने की की जाए तो दोनों ही तरफ लेफ्टी बल्लेबाज देखने को मिलेंगे। जायसवाल ने अभी तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं और वह खुद को ओपनर के तौर पर साबित कर चुके हैं। बता दें कि इस खिलाड़ी ने अब तक 52.88 की औसत के साथ 1798 रन बनाए हैं।

यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल

इंग्लैंड के खिलाफ (IND VS ENG) इन दोनों की जोड़ी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन देने में कामयाब हो सकती है। ऐसे में गिल और कोच दोनों ही खिलाड़ियों को मैदान पर ओपनिंग के लिए उतार सकते हैं। दरअसल इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह केएल राहुल के पास सीधे बल्ले से खेलने की काबिलियत है। जायसवाल और केएल पहले भी भारत के लिए पारी की शुरुआत कर चुके हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में यह दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने पर्थ में कंगारू की सीमा और स्विंग को दोस्त करते हुए पिछले विकेट के लिए 201 रनों की शानदार साझेदारी खेली थी।

ALSO READ:IND vs BAN: केएल राहुल-श्रेयस अय्यर को मौका, मयंक यादव की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम