IND vs ENG: केएल-यशस्वी ओपनर, नंबर 3-4-5 पर इन बल्लेबाज को मौका, England के खिलाफ Team India की प्लेइंग 11 आई सामने,
IND vs ENG: केएल-यशस्वी ओपनर, नंबर 3-4-5 पर इन बल्लेबाज को मौका, England के खिलाफ Team India की प्लेइंग 11 आई सामने,

टेस्ट क्रिकेट में नए कप्तान और नई टीम के साथ England के खिलाफ टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान हो चुका है। रविचंद्रन अश्विन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे तीन दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास के बाद टीम इंडिया  के लिए टेस्ट क्रिकेट का एक नया सफर शुरू हो रहा है। England के खिलाफ  ज्यादातर युवा स्टार बल्लेबाजों को जगह दी गई है। शुभ्मन गिल को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान बनाया गया है। पंत को उप कप्तानी दी गई है।लेकिन इस भी सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर युवा खिलाड़ियों से सजी गिल की कप्तानी वाली टीम में किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।

England के खिलाफ यशस्वी के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी

England के खिलाफ के खिलाफ  टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने की जिम्मेदारी केएल राहुल संभालेंगे। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है की टीम की ओपनिंग आखिर कौन करेगा। लेकिन सिलेक्शन कमिटी ने जिस तरीके से 18 सदसीय टीम की घोषणा की है। उसे एक बात तो साफ है टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जयसवाल का खेलना लगभग तय है और उनके साथ केएल राहुल रंग जमाते हुए नजर आएंगे। दोनों ही खिलाड़ियों के आंकड़े काफी शानदार है। यशस्वी ने 19 मैच खेलते हुए 1798 रन बनाए हैं तो वही केएल राहुल ने 58 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 3257 रन बनाए हैं।

मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाज को मौका

वहीं अगर बात नंबर तीन चार और पांच की करें तो इसके लिए सिलेक्शन कमीशन कमेटी ने कई सारे युवा धुरंधर बल्लेबाजों को मौका दिया है। विराट कोहली के संन्यास के बाद नंबर तीन की जिम्मेदारी साईं सुदर्शन के कंधों पर होगी तो वही नंबर चार पर शुभमन गिल बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम की कमान संभालते हुए भी दिखाई देंगे। जबकि नंबर 5 पर विकेट कीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर होने वाली है।

इंग्लैंड की पिच पर कारगर होंगे यह गेंदबाज

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजी के विकल्प के तौर पर शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं शार्दुल फर्स्ट क्लास मैच और आईपीएल में दमदार प्रदर्शन दे रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने टीम में अपनी जगह को पक्का किया है जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा को भी प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा। इंग्लैंड की धरती पर टीम में ऑलराउंडर स्पिनर के तौर पर जडेजा भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बता दे की सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम-

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए 8 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में वापसी, जड़ चुका है तिहरा शतक