Rohit Sharma: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का समापन भारतीय टीम (Team India) के विश्व विजेता बनने के साथ ही हो गया है. भारतीय टीम ने 17 साल बाद दोबारा आईसीसी टी20 विश्व कप अपने नाम किया है. ऐसा करने वाला भारत तीसरा देश बन गया है, जिसने 2 बार आईसीसी टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की हो. भारतीय टीम की इस जीत में सबसे बड़ा रोल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का रहा है, क्योंकि ये विश्व कप इन दोनों दिग्गजों का अंतिम टी20 विश्व कप भी था.
भारत के इस जीत के साथ ही दुनिया भर से टीम इंडिया को विश्व कप जीतने पर बधाई मिल रही है, तो वहीं इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले एकलौते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने भी भारतीय टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई दी है. महेंद्र सिंह धोनी के इस बधाई पर रोहित शर्मा ने अपने अंदाज में उनका धन्यवाद कहा है.
महेंद्र सिंह धोनी ने Rohit Sharma और टीम इंडिया को दी बधाई
भारत के आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को बधाई दी है. महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि
“वर्ल्ड कप चैंपियन 2024, मेरी हार्ट बीट बढ़ गई थी, शांत रहने, आत्मविश्वास रखने और आप लोगों ने जो किया वह करने के लिए बहुत अच्छा. घर वापस आने वाले और दुनिया भर के सभी भारतीयों की ओर से वर्ल्ड कप को घर लाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। बधाई हो, अनमोल जन्मदिन गिफ्ट के लिए धन्यवाद.”
महेंद्र सिंह धोनी के इस पोस्ट पर भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2024 विजेता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रिएक्ट किया है. रोहित शर्मा को जब पोस्ट मैच के बाद इस बारे में बताया गया और पूछा गया कि आप धोनी के इस पोस्ट पर क्या कहना चाहेंगे तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि
“धोनी अपने समय में एक शानदार खिलाड़ी थे. उन्होंने हमारे लिए और देश के लिए बहुत कुछ किया. उन्होंने हमारी सराहना की, यह जानकर मुझे खुशी हुई.”
Rohit Sharma ने टी20 क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान
17 साल बाद भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप जीताने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस ट्रॉफी को जीतने के साथ ही टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा से पहले दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का फैसला लेते हुए कहा कि
“जब भी मुझे अंदर से महसूस होता है कि क्या सही है तो मैं वही करने की कोशिश करता हूं, यही मेरा स्वभाव रहा है. जब मैंने टीम की कप्तानी भी की थी, मैं जो अंदर महसूस करता हूं, वही करना चाहता हूं. मैं अतीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं और भविष्य…मैंने नहीं सोचा था कि मैं टी20 से संन्यास लूंगा, लेकिन ऐसी स्थिति आई और मुझे लगा कि यह मेरे लिए कप जीतने और अलविदा कहने से बेहतर कुछ नहीं है.”