चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारतीय टेस्ट टीम की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग XI, गावस्कर-सहवाग को बनया ओपनर, धोनी विकेटकीपर
चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारतीय टेस्ट टीम की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग XI, गावस्कर-सहवाग को बनया ओपनर, धोनी विकेटकीपर

मौजूदा समय में विस्फोटक बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। वह डोमेस्टिक क्रिकेट में पुजारा का प्रदर्शन की काफी बेहतरीन रहा हैं। जिसके चलते इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के चयनकर्ता टीम में शामिल कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पुजारा ने साल 2023 में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। वही पुजारा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 103 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 43.60 की औसत के साथ कुल 7195 रन आपने खाते में जोड़े हैं। इन मुकाबलों में पुजारा ने 19 शतक और 35 अर्ध शतक भी अपने नाम किए हैं।

पुजारा ने चुनी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम :

अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है जहां पर वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। जिसके लिए हाल ही में पुजारा ने टीम चुनी है और अपनी टीम में उन्होंने कई सारे दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया है। इसी के साथ उन्होंने कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया है जिसमें उनका खुद का नाम भी शामिल है। टीम में उन्होंने क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भी टीम में शामिल किया है। इसी के साथ ही विस्फोटक बल्लेबाज सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को टीम में ओपनर के रुप में चुना हैं।

गावस्कर-सहवाग की जोड़ी :

टेस्ट टीम में ओपनर को चुनते हुए पुजारा ने कहा कि- गावस्कर और सहवाग दोनों ही बल्लेबाज अनुभवी खिलाड़ी है इसी के साथ ही यह एक दूसरे से बिल्कुल अलग भी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पर गावस्कर शांत स्वभाव के साथ बल्ले बाजी करते है तो वही दूसरी ओर सहवाग मैदान में काफी विस्फोटक बल्ले बाजी करते है जो गेंदबाजों के पसीने छुड़ा देते हैं। इसके अलावा जब पुराजा से उनके ही बारे में पूछा गया कि उन्होंने खुद को टीम में क्यों शामिल नहीं किया तो उस पर पुजारा ने कहा कि द्रविड़ उनसे काफी ज्यादा बेहतरी खिलाड़ी जिसके लिए मैनें अपनी जगह पर उन्हें टीम में शामिल किया हैं।

विकेटकीपिंग में पंत पर भी है MS धोनी :

वही टीम में चौथे नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर चुना है। और 5वें नंबर पर हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ी विराट कोहली को टीम में रखा है। इन दोनों खिलाड़ियों को चुनते हुए पुजारा ने कहा कि सचिन क्रिकेट के वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। वही विकेटकीपर के लिए उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी को चुना है। उन्होंने ने पंत का भी नाम लिया लेकिन वह धोनी से बेहतर नहीं हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन काफी अच्छा होता जा रहे है।

गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों को किया शामिल :

वही गेंद बाजी के लिए उन्होंने 37 साल के खिलाड़ी जो कि पूर्व विश्व चैंपियन है यानी की कपिल देव को चुना है। और उनके साथ में ही दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल किया है, साथ में यह भी कहा कि बुमराह से बेहतर खिलाड़ी और कोई हो ही नहीं सकता हैं। वही अन्य गेंदबाजों की बात करें तो उन्होंने अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा, जहीर खान, इशांत शर्मा जैसे गेंदबाज़ों तो टीम में शामिल किया है।

पुजारा के अनुसार सर्वकालिक भारतीय टेस्ट की स्क्वॉड :

सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, कपिल देव और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हैं।

ALSO READ:इंग्लैंड टेस्ट से पहले एक और झटका, रोहित-विराट के बाद इस धाकड़ खिलाड़ी ने टेस्ट से किया संन्यास का ऐलान