भारतीय क्रिकेट में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हर साल आईपीएल नई-नई प्रतिभा को जन्म देता है. फिर चाहे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी हों या गुजरात की ओर से खेलने वाले साईं सुदर्शन. वैभव सूर्यवंशी का चयन हाल ही में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है. वो इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. वहीं इस टीम में एक और खिलाड़ी है जो टीम इंडिया का आने वाले समय का भविष्य है.
कहा जा रहा है भारतीय क्रिकेट का भविष्यः
भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. वैभव सूर्यवंशी और चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर आयुष म्हात्रे जैसे कई युवा खिलाड़ी हैं जो टीम का हिस्सा है. इस टीम में एक और खिलाड़ी है जिसका नाम है हरवंश सिंह
जानें कौन है हरवंश सिंहः
हरवंश सिंह उन क्रिकेटरों में से एक हैं जो भारतीय टीम का हिस्सा बनने का सपना देखते हैं. हरवंश ने शुरूआत से ही क्रिकेट को अपना सबकुछ मान लिया. आज इसी कारण उनका भारतीय टीम में शामिल होने का सपना पूरा हो रहा है. हरवंश इंग्लैंडदौरे पर जाने वाली टीम का हिस्सा हैं.
पिता चलाते हैं ट्रकः
भारतीय अंडर-19 टीम का ये युवा क्रिकेटर गुजरात के राजकोट से 200 किलोमीटर दूर एक छोटे से शहर से आता है. हरवंश के पिता कई साल पहले ही कनाडा में शिफ्ट हो गए थे, जहां वो ट्रक चलाने का काम करते हैं.
हरवंश ने ठुकराया था पिता का ऑफरः
टाइम्स ऑफ इंडिया.कॉम से बातचीत करते हुए हरवंश के पिता दमनदीप सिंह ने खुलासा किया कि कई साल पहले जब वो कनाडा जा रहे थे तो उन्होंने बेटे से भी साथ चलने का आग्रह किया था. कहा कि वो चाहता तो कनाडा में भी क्रिकेट में करियर बना सकता था. जहां भारतीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह मिलने में ज्यादा मुश्किल नहीं होती है. लेकिन हरवंश भारत में रहकर भारतीय क्रिकेट टीम से खेलने का सपना पूरा करना चाहते थे इसलिए वो कनाडा नहीं गए. वो मां के साथ अकेले घर में रहते हैं.
युवराज सिंह बने वजहः
हरवंश सिंह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, वो बचपन से ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के बड़े फैन हैं. इसलिए ही उन्होंने बाएं हाथ का बल्लेबाज बनने का मन बनाया. अब उनका लक्ष्य भारतीय टीम के लिए अंडर-19 विश्वकप में खेलने का है.
बता दें कि भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर 5 वनडे मैच और 2 मल्टी-डे मुकाबले खेले जाएंगे.ये मैच 27 जून से 23 जुलाई के बीच होंगे. इससे पहले एक अभ्यास मैच भी खेला जाएगा.