T-20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा तिहरे शतक के बारे में सोचना भी बेमानी होगा, T-20 क्रिकेट में तिहरा शतक मारना वाकई मुश्किल भरा होता है. लेकिन T-20 क्रिकेट में असंभव सा दिखने वाला रिकॉर्ड बन चुका है. भारत के बल्लेबाज मोहित अहलावत ने इस रिकार्ड को बनाया है. मोहित ने दिल्ली में 7 फरवरी 2017 को टी-20 क्रिकेट में तिहरा शतक मारा था.
दिल्ली के इस बल्लेबाज ने महज 72 गेंदों में मावी इलेवन की तरफ से खेलते हुए फ्रेंड्स इलेवन के खिलाफ 300 रन ठोके थे. वहीं अगर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात की जाए तो आज तक कोई भी बल्लेबाज तिहरा शतक तो छोड़ दीजिए अभी तक दोहरा शतक भी नहीं जड़ पाया है.
T-20 क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक सकते हैं दुनिया के ये 3 बल्लेबाजः
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात की जाए तो अभी तक ये रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के एरोन फिंच के नाम पर दर्ज है. फिंच ने 3 जुलाई 2018 को जिम्बांबे के खिलाफ हरारे के मैदान पर 173 रनों का पारी खेली थी. तबसे लेकर अभी तक कोई भी बल्लेबाज उनके इस रिकॉर्ड को छू नहीं पाया है, लेकिन इस समय तीन बल्लेबाज हैं जो उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
अभिषेक शर्मा(भारत):
आईपीएल में SRH की ओर से खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज जब मैदान पर बल्लेबाजी करते हैं तो गेंदबाजों के अंदर खौफ रहता है. अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के लिए टी-20 क्रिकेट में 17 इंटरनेशनल मैचों में 193.85 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं. जिसमें 46 चौके और 41 छक्के शामिल रहे हैं.
अभिषेक ने 2शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं. अभिषेक शर्मा का टी-20 क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 135 रन रहा है. वहीं आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 141 रन रहा है. अभिषेक ने आईपीएल में 1 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं.
ट्रेविस हेड(आस्ट्रेलिया):
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक क्रिकेट और टी-20 रैंकिंग में दुनिया के मौजूदा नंबर 1 बल्लेबाज ट्रेविस हेड में एरोन फिंच के रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता है इसके साथ ही नया रिकार्ड बनाने की क्षमता है.
हेड ने आस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए 38 टी-20 मैचों में 33.12 की औसत से 1093 रन बनाए हैं. हेड ने टी-20 क्रिकेट में पांच अर्धशतक जड़े है. ट्रेविस हेड का टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 91 रन है.
सूर्यकुमार यादव(भारत):
सूर्यकुमार यादव ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जो कुछ भी कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव इस समय भारतीय टीम के टी-20 टीम के कप्तान हैं. सूर्यकुमार यादव इस समय टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार हैं. उनको 360 डिग्री के नाम से भी पुकारा जाता है क्योंकि वो मैदान के चारों ओर चौके-छक्के मारते हैं.