शाहरुख खान की फिल्म का एक डायलॉग है “अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में लग जाती है.” आज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसका इंतजार हर भारतीय फैंस पिछले 11 सालों से देख रहा था, उसे हिटमैन ने अपने अंतिम टी20 मैच में कर दिखाया.
2013 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, उसके बाद से भारतीय टीम (Team India) फाइनल और सेमीफाइनल तक तो पहुंच रही थी, लेकिन फाइनल जीतने में कामयाब नही हो पा रही थी, लेकिन आज भारतीय टीम ने वो कर दिखाया, जो काफी समय से कर नहीं पा रहे थे.
विश्व विजेता बनने के बाद Rohit Sharma ने खाई बारबाडोस की मिट्टी
11 साल बाद भारत को आईसीसी ट्रॉफी का विजेता बनाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस मैदान पर भारत को विजेता बनाया पहले उसकी मिट्टी खाई और फिर उसी मैदान पर भारत का तिरंगा झंडा फहराया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को आईसीसी ने खुद अपने सोशल नेटवर्किंग साईट के जरिए शेयर की है. इस पोस्ट पर अब तक 25 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ये वीडियो जिसने भी देखा वो टीम इंडिया के कप्तान का फैन हो गया.
View this post on Instagram
भारत को विश्व विजेता बनाने के बाद कप्तान Rohit Sharma ने कही ये बात
भारत को 11 सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी जीताने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. संन्यास का ऐलान करते हुए ये दोनों भारतीय खिलाड़ी बेहद भावुक दिखे.
संन्यास का ऐलान करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि
“जब भी मुझे अंदर से महसूस होता है कि क्या सही है तो मैं वही करने की कोशिश करता हूं, यही मेरा स्वभाव रहा है. जब मैंने टीम की कप्तानी भी की थी, मैं जो अंदर महसूस करता हूं, वही करना चाहता हूं. मैं अतीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं और भविष्य…मैंने नहीं सोचा था कि मैं टी20 से संन्यास लूंगा, लेकिन ऐसी स्थिति आई और मुझे लगा कि यह मेरे लिए कप जीतने और अलविदा कहने से बेहतर कुछ नहीं है.”