IND vs ENG: बुमराह कप्तान, गिल उपकप्तान, अर्शदीप की एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय Indian Team ऐलान
IND vs ENG: बुमराह कप्तान, गिल उपकप्तान, अर्शदीप की एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय Indian Team ऐलान

IND vs ENG: Indian Team को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों (IND vs ENG) की टेस्ट सीरीज खेली है। Indian Team को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।अब ऐसे में Indian Team का कप्तान कौन होगा लगातार इस बात पर चर्चा हो रही है। हालांकि अब तो बीसीसीआई के पूर्व सिलेक्टर्स भी साफ़ शब्दों में कह चुके हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत टेस्ट टीम की कमान गिल को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को देनी चाहिए।

इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को Indian Team का कप्तान

भारतीय टीम में हाल ही के बदलावों और कुछ खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए पूर्व भारतीय चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने अपनी इस पर राय दी है। उन्होंने IND vs ENG सीरीज के लिए संभावित Indian Team  का सुझाव दिया है और साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के नए कप्तानी की तलाश को भी खत्म करते हुए जसप्रीत बुमराह का नाम बतौर कप्तान और शुभमन गिल का नाम बतौर उप कप्तान पेश किया है।

एमएसके प्रसाद ने दिया बड़ा बयान

एमएसके प्रसाद में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि “मेरे कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे। क्योंकि उन्होंने पहले ही खुद को एक लीडर के रूप में साबित कर दिया है। जहां तक मेरी टीम के उपकप्तान की बात है तो वह चाहूंगा की शुभमन बुमराह के कप्तान के रूप में कुछ अनुभव हासिल करें। अगर आपको बुमराह की फिटनेस पर कोई समस्या है तो फिर मेरी पहली पसंद केएल राहुल होंगे।”

कोहली की जगह किया इस खिलाड़ी का चयन

एमएसके प्रसाद ने IND vs ENG सीरीज में विराट कोहली की जगह भी खिलाड़ी का सुझाव दिया है । पूर्व सिलेक्ट ने कहा है कि “केएल राहुल को विराट कोहली की जगह लेनी चाहिए। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि जहां तक मेरा आकलन है इंग्लैंड में नीतीश कुमार की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया की तुलना में ज्यादा प्रभावित होने वाली है। अगर हम 16 खिलाड़ी ले रहे हैं तो मैं बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज को चुना चाहूंगा और मेरी पसंद अर्शदीप सिंह है। मैं चाहता हूं कि केएल राहुल नंबर चार पर बल्लेबाजी करें और मेरा रिजर्व बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन होंगे।”

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ एमएसके प्रसाद द्वारा चुनी गई 16 सदस्यीय भारतीय टीम-

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (उप-कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन।

ALSO READ:IND vs ENG: अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल बाहर, रोहित के जगह नया कप्तान, England के खिलाफ भारतीय टीम के 18 खिलाड़ी फाइनल