England: आईपीएल 2.0 के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड (England) दौरे से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जिसके बाद फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर अब टेस्ट क्रिकेट टीम का नया कप्तान कौन होने वाला हैं। दरअसल भारतीय टीम को इंग्लैंड क्रिकेट (England Cricket Team) टीम के साथ इंग्लैंड (England) में 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है।
जिसके लिए हाल ही में BCCI ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया हैं। जिसमें BCCI ने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया है। तो इस आर्टिकल में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं। लेकिन BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए एक कमाल के खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है।
BCCI ने England के खिलाफ इस खिलाड़ी को रखा टीम से बाहरः
इंग्लैंड दौरे (England) पर भारतीय टीम 6 जून को रवाना होगी लेकिन इससे पहले इंडिया A की क्रिकेट टीम लांयस और 2 अनाधिकारिक टेस्ट के साथ ही 1 इंट्रा-स्क्वाड का मुकाबला करने इंग्लैंड जाएगी। जिसके लिए BCCI ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन टीम का चयन करते समय एक बार फिर चयनकर्ताओं ने श्रेयस अय्यर की अनदेखी की है जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं.
काफी लंबे समय से टेस्ट टीम से अय्यर है बाहर :
जानकारी के लिए बता दें कि खिलाड़ी श्रेयस अय्यर बीते साल इंग्लैंट क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आए थे। जिसके बाद से वह टेस्ट फॉर्मेंट से बाहर चल रहे है। लेकिन IPL 2025 के सीजन को में अय्यर के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए फैंस इस बात की उम्मीद लगाए बैठे थे कि इस बार उनको टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ है।
घरेलू क्रिकेट में रहा है 68 का औसत :
जानकारी के लिए बता दें कि श्रेयस अय्यर एक लंबे फॉर्मेंट में बेहतरीन खिलाड़ी है। दरअसल रणजी ट्रॉफी में 2024-25 में अय्यर ने काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। रणजी ट्रॉफी में अय्यर ने 7 पारियों में 68.57 के औसत से कुल 480 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 2 शतक भी अपने नाम किए थे।
इसी के साथ ही अय्यर के फर्स्ट क्लास क्रिकेट फॉर्मेट की बात करें तो अय्यर ने 81 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 48.57 के औसत के साथ 6363 रन बनाने में सफल हुए है। इन पारियों में अय्यर ने अपने नाम 15 शतक के साथ 33 अर्धशतक भी किए हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम :
इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया A के स्क्वॉड टीम की बात करें तो उसमें अभिमन्यु ईश्वरन को “कप्तान”, ध्रुव जुरेल “उपकप्तान”, ईशान किशन विकेट कीपर, यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, मानव सुथर, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।