TEAM INDIA FOR ENGLAND TOUR
BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, CSK, DC और RCB के खिलाड़ियों की भरमार, देखें लिस्ट

भारतीय टीम को आईपीएत के तुरंत बाद इंग्लैंड (England)  दौरे के लिए रवाना है. 20 जून से इंग्लैंड (England) के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चालू होने वाली है, हालांकि इस बार टीम में रो-को जोड़ी देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि दोनों ने ही हाल में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास की घोषणा कर दी है. टेस्ट में टीम इंडिया (Team India)  का हाल पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है ऐसे में टीम इस बार इंग्लैंड (England) में अच्छा करने का प्रयास करेगी.

इसी दौरान बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के स्कवाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें बोर्ड की ओर से चेन्नई सुपरकिंग्स के 3 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है.

बीसीसीआई ने England दौरे के लिए चुनी 18 सदस्यीय टीम

भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड (England) के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. इससे पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के साथ 2 अनाधिकारिक टेस्ट खेलेगी, जिसके लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.
इस टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है इसके साथ ही विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है.

इनके अलावा लंबे समय के बाद टीम में करूण नायर और ईशान किशन की टीम में वापसी हुई है. इसके साथ ही जैसे आईपीएल समाप्त होगा तो शुभमन गिल और साईं सुदर्शन जैसे खिलाड़ी भी टीम से जुड़ सकते हैं.

सीएसके के इन तीन खिलाड़ियों को मिला मौका

बीसीसीआई मैनेजमेंट द्वारा इंडिया ए की टीम का ऐलान किया गया है जिसमें सीएसके के 3 स्टार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है.

इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज अंशुल कंबोज और तेज गेंदबाज खलील अहमद को टीम में शामिल किया है.

इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया की टीम

अभिमन्यु ईश्वरन(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करूण नायर, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, मानव सुथर, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहम, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे

ALSO READ: इंग्लैंड दौरे से पहले गौतम गंभीर ने लिया बड़ा फैसला, विराट कोहली की जगह 14955 रन बनाने वाले खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका