Ricky Ponting ने चुनी क्रिकेट इतिहास की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन, ना रोहित ना कोहली बल्कि इस भारतीय को दी जगह
Ricky Ponting ने चुनी क्रिकेट इतिहास की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन, ना रोहित ना कोहली बल्कि इस भारतीय को दी जगह

Ricky Ponting All Time Best Playing XI: भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय आईपीएल खेलने में व्यस्त है। आईपीएल के समापन के साथ ही टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। दोनों ही देश के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जाएगी। यह टेस्ट सीरीज दोनों ही देश के लिए काफी अहम है। क्योंकि इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज भी होगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान Ricky ने पूरी दुनिया मैं क्रिकेट से धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को चुनकर एक प्लेइंग इलेवन बनाई है। Ricky Ponting ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी है।

Ricky Ponting का ओपनिंग ऑर्डर

Ricky Ponting ने ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11 की ओपनिंग ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन को ओपनिंग दी है। रिकी ने मैथ्यू हेडन के साथ उनके जोड़ीदार के रूप में ऑस्ट्रेलिया के ही अपने साथी ओपनर जस्टिन लैंगर को चुना है। जबकि नंबर तीन पर उन्होंने ऑलराउंडर जैक कैलिस और नंबर चार पर भारत के महान दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी के लिए चुना है।

इन खिलाड़ियों को मिली निचले क्रम की बल्लेबाजी

Ricky Ponting ने नंबर 5 के लिए वेस्टइंडीज के बेहतरीन खिलाड़ी ब्रायन लारा को जगह दी है। जबकि नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा को चुना है। बता दें कि रिकी पोंटिंग ने कुमार संगकारा को ही अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। नंबर 7 के लिए रिकी पोंटिंग ने विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी एडम गिलक्रिस्ट को दी है।

इन गेंदबाजों को मिली जगह

Ricky Ponting  ने पाकिस्तान के वसीम अकरम के साथ ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा और वेस्टइंडीज के कर्टली एंब्रोस को तेज गेंदबाज के रूप में अपनी प्लेइंग 11 में शामिल किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न को एकमात्र स्पिनर गेंदबाज के तौर पर जगह दी है।

रिकी पोंटिंग द्वारा चुनी गई ऑल टाइम Playing XI:

मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, जैक कैलिस, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, कर्टली एंब्रोस, वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा.

ALSO READIPL 2025 प्लेऑफ से पहले RCB ने चली चतुर चाल, ज़िम्बाब्वे के 6 फुट 8 इंच के घातक की टीम में कराई एंट्री, अब फाइनल जीतना पक्का