Team India को अगले महीने ENGLAND का दौरा करना है।दोनों देशों के बीच विदेशी धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले इंडिया ए टीम को ENGLAND लायंस के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं। 20 जून से शुरू होने वाली सीरीज के लिए भारतीय सीनियर टीम ( Team India) का ऐलान अभी बाकी है।
खबरों की माने तो बीसीसीआई सिलेक्टर्स ने खिलाड़ियों के नाम को शार्ट लिस्ट कर लिया है। कोच गंभीर ने ENGLAND के खिलाफ सीरीज के लिए घरेलू मैदान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर उन खिलाड़ियों का चयन कर रहे हैं जो लंबे समय से टीम इंडिया के साथ है।
ENGLAND के खिलाफ Team India के इस खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू नहीं चाहते गंभीर
भारतीय टीम ( Team India ) के हेड कोच गौतम गंभीर घरेलू मैदान पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नजरअंदाज का टीम इंडिया के साथ लंबे समय से जुड़े खिलाड़ियों को ENGLAND के खिलाफ सीरीज में मौका दे रहे हैं। बता दे संजू लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। T20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन किसी से छुपा नहीं है और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी केरल की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई सारी ऐतिहासिक पारियां खेली है। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है।
टी 20 में संजू का ताबड़तोड़ प्रदर्शन
Team India के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले कोई समय से T20 क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इन्हें T20 टीम का हिस्सा बनाया। इसके बाद उन्होंने कुछ मैचों के अंदर तीन शतकीय पारियां भी खेल दी। संजू के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट द्वारा इस खिलाड़ी को कोई भी सपोर्ट नहीं दिया जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो इस खिलाड़ी का करियर जल्दी समाप्त हो सकता है। हालांकि इस खिलाड़ी को अब तक वनडे में भी ज्यादा मौके नहीं दिए गए हैं।
संजू सैमसंग के फर्स्ट क्लास मैचों के आंकड़े
बात अगर भारतीय टीम ( Team India ) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की करें तो उनका प्रथम श्रेणी करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 65 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 107 पारियों में 39.12 की औसत के साथ 3834 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 11 बार शतक और 16 बार अर्धशतक भी लगा चुके हैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में संजू सैमसन का बेस्ट स्कोर 211 रनों का रहा है।