Rohit Sharma: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के बीच आज फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला जायेगा. भारतीय टीम ये मैच 10 साल बाद फाइनल खेलने उतरेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल मैच खेलेगी. भारतीय टीम की कमान आज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में होगी, तो वहीं साउथ अफ्रीकन टीम की कमान एडेन मार्करम (Aiden Markram) के हाथो में होगी.
भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है. आज भारतीय टीम क्या अपने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करेगी या नहीं आइए जानते हैं कप्तान रोहित शर्मा का क्या कहना है.
कप्तान Rohit Sharma ने विराट कोहली की फॉर्म पर कही ये बात
भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) के साथ पारी की शुरुआत कर रही है. भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा तो फॉर्म में हैं, लेकिन विराट कोहली इस टी20 विश्व कप 2024 में अब तक शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. इस पुरे टी20 विश्व कप में विराट कोहली का बल्ला शांत ही रहा है.
क्या आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच में भारतीय टीम अपने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करेगी? विराट कोहली के खराब फॉर्म पर खुद कप्तान रोहित शर्मा ने बात की है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि
‘वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. कोई भी खिलाड़ी इस फेस से गुजरता है. हम उनकी क्लास और उनके महत्व को समझते हैं. फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं होती, इरादा हमेशा बना रहता है.’
हिटमैन ने आगे कहा कि
‘हम एक टीम के रूप में बहुत शांत रहे हैं. हम इस मौके को समझते हैं. शांत रहने से आपको अच्छे निर्णय लेने में मदद मिलती है. इससे हमें खेल को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा और हम फाइनल में यही करना चाहते हैं.’
अब तक कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जबकि 1 मैच कनाडा के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हुआ. विराट कोहली ने इस विश्व कप में 7 मैच खेले हैं, लेकिन इस दौरान सिर्फ 2 बार ही ऐसा हुआ है, जब विराट कोहली ने 10 से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान वो 2 बार शून्य पर आउट हुए. इसके अलावा 3 बार वो 10 से कम के स्कोर पर आउट हुए.
अब आज का मैच भारतीय टीम के लिए बेहद खास होने वाला है. आज के मैच में विराट कोहली का अहम रोल हो सकता है. विराट कोहली बड़े खिलाड़ी हैं और आज के बड़े मैच में विराट कोहली अगर प्रदर्शन करते हैं, तो भारतीय टीम आज पक्का ही टी20 विश्व कप 2024 अपने नाम कर सकती है.