भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज बारबाडोस में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024 Final) का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. आज का मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मैच है. भारतीय टीम (Team India) 10 सालों बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंची है, तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने पहली बार फाइनल में जगह बनाया है. ऐसे में आज का मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
हालांकि फाइनल मुकाबले से पहले बारबाडोस से एक बुरी खबर आ रही है, खबरों की मानें तो आज फाइनल मैच (IND vs SA Final) के दौरान बारबाडोस का मौसम बेहद खराब रहने वाला है, मैच बारिश की वजह से प्रभावित भी हो सकता है. हालांकि फाइनल के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है, लेकिन अगर रिजर्व डे भी बारिश की वजह से धुला तो कौन सी टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की विजेता बनेगी. आइए जानते हैं.
IND vs SA फाइनल के दौरान कैसा होगा बारबाडोस का मौसम
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो जिस दिन फाइनल (IND vs SA Final) होने वाला है मतलब कि 29 जून 2024 को बारबाडोस में झमाझम बारिश होने की सम्भावना है. इस दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं तेज हवा चलेगी, साथ ही हवा में नमी भी रहेगी. इसके साथ ही इस दिन बारबाडोस में तेज आंधी और तूफ़ान आने की भी आशंका है.
29 जून को फाइनल (IND vs SA Final) वाले दिन 99% बादल छाए रहने के साथ आंधी-तूफान की 47% संभावना भी है. हालांकि बारिश आने की भी पूरी सम्भावना है, लेकिन सेमीफाइनल में भी 88 प्रतिशत बारिश होने की सम्भावना थी, लेकिन पूरा मैच आसानी से खेला जा सका और भारत ने शान से जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई.
हालांकि फाइनल (IND vs SA Final) के लिए दोनों ही टीमों को 2 दिन का समय मिलेगा. आईसीसी ने इस मैच के लिए रिजर्व डे का ऐलान किया है, अगर 29 जून को मैच नहीं हो पाया तो 30 जून को ये फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.
रिजर्व डे पर भी नहीं हो सका IND vs SA फाइनल मैच तो कौन जीतेगा ट्रॉफी?
29 जून 2024 को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच खेला जायेगा. हालांकि अगर 29 जून को फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से नहीं खेला गया, तो ये मैच अगले दिन 30 जून 2024 को रिजर्व डे पर खेला जाएगा.
हालांकि अगर रिजर्व डे पर भी ये मैच नहीं हो सका तो दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जायेगा, लेकिन ऐसा होना मुश्किल ही है, ये पूरा मैच देखने को मिलेगा.