England के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित-विराट के बाद 7 भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट करियर खत्म, कोच गंभीर अब कभी नहीं देंगे मौका
England के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित-विराट के बाद 7 भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट करियर खत्म, कोच गंभीर अब कभी नहीं देंगे मौका

भारत को अगले महीने यानी की जून में England का दौरा करना है। जहां दोनों के बीच हाई वोल्टेज पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में अभी से ही चर्चाएं तेज हो गई है। 20 जून से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक 23 या 24 में को इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी। लेकिन इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही हैं। इस England  सीरीज के लिए टीम के इन खिलाड़ियों को गंभीर बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है।

अजिंक रहाणे

भारतीय टीम के टेस्ट फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे को England के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शायद ही मौका मिले। रहाणे की लगातार बढ़ती हुई उम्र उनके करियर में एक बड़ा रोड़ा बन सकती है। बता दे रहाणे ने अब तक भारत के टेस्ट फॉर्मेट में 85 मुकाबला खेलते हुए 5077 रन बनाए हैं। और इसी के साथ वह साल 2023 में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलते हुए दिखाई दिए थे।

भुवनेश्वर कुमार

इस कड़ी में दूसरा नाम आता है भुवनेश्वर कुमार का। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार ने 2022 के बाद टीम इंडिया के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। जिसको देखकर माना जा रहा है कि गंभीर इस खिलाड़ी को England के खिलाफ शायद ही टीम में मौका दें। बता दें भुवनेश्वर ने अभी तक भारत के लिए 21 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 63 विकेट लिए हैं।

उमेश यादव

47 साल के उमेश यादव को England टेस्ट सीरीज के खिलाफ मौका मिलना लगभग असंभव सा नजर आ रहा है। गंभीर हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों के सिलेक्शन पर जोर देते हैं और ऐसे में इस खिलाड़ी की बढ़ती हुई उम्र को लेकर यह माना जा रहा है कि बीसीसीआई शायद ही उमेश को इंग्लैंड के दौरे पर अपने खेमे का हिस्सा बने। बता दें कि उमेश ने 57 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 170 विकेट लिए हैं।

चेतेश्वर पुजारा

भारत के टेस्ट फॉर्मेट में अपनी अमित छाप छोड़ने वाले और भारतीय टेस्ट क्रिकेट में अपना अहम योगदान देने वाले चेतेश्वर पुजारा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दे की पुजारा ने आखिरी बार साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। उन्होंने अपने करियर में कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 43.60 की औसत के साथ 7195 रन बनाए हैं।

इशांत शर्मा

इस कड़ी में इशांत शर्मा का नाम भी शामिल है। उन्हें भी एज फैक्टर के कारण इंग्लैंड सीरीज में नहीं चुना जाएगा। भले ही इशांत टेस्ट में एक अच्छे गेंदबाज साबित हुए हो। लेकिन बीसीसीआई उनकी जगह टीम में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। बता दे कि ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 मुकाबला खेलते हुए 311 विकेट लेने का काम किया है।

हार्दिक पांड्या

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हार्दिक पांड्या को भी मौका मिलने की संभावनाएं लगभग ना के बराबर है। बता दें की हार्दिक ने साल 2018 के बाद से टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खेल है। हार्दिक खुद ही टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहते हैं। हार्दिक की फिटनेस लंबे फॉर्मेट में खेलने के लिए परमिशन नहीं देती है। जिसकी वजह से हार्दिक ने भारत के लिए केवल 11 टेस्ट मैच खेले हैं और उसमें 532 रन बनाने के साथ-साथ वह 17 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं।

सूर्यकुमार यादव

हार्दिक पांड्या के बाद इस कड़ी में अगला नाम सूर्यकुमार यादव का आता है। सूर्यकुमार यादव को लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। जिसके चलते यह माना जा रहा है कि शायद ही उन्हें बीसीसीआई और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ मौका दें। सूर्या ने अब तक भारत के लिए 1 टेस्ट मैच खेलते हुए 8 रन बनाए हैं। पहले और आखरी बार मैच यही है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में खेलते हुए दिखाइ दिए थे।

ALSO READ:माइकल वॉन ने कहा धोनी, कपिलदेव और सौरव गांगुली नही ये खिलाड़ी है भारत का सबसे महान कप्तान