भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस दौर से पहले हर दिन टीम इंडिया के अंदर लगातार बदलाव दिखाई दे रहे हैं । हालांकि इंडिया की सीनियर टीम के अलावा जूनियर टीम भी इंग्लैंड का दौरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम का चयन लगभग पूरी तरह से कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई इस युवा खिलाड़ी को इंडिया ए टीम का कप्तान पहले ही फिक्स कर चुकी है. और आखिरकार कप्तान का नाम भी ऐलान किया गया है.
इंडिया ए टीम भी करेगी इंग्लैंड के दौरा
बता दे कि आईपीएल 2025 की तारीखों में बदलाव होने से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड ए के बीच होने वाला यह टेस्ट मैच 30 में से शुरू होने वाला था। लेकिन जब आईपीएल की समाप्ति ही 3 जून को होगी तो इसके बाद इसकी तारीखों में भी बदलाव किया जा सकता है। यह दौरा आईपीएल संपन्न होने के बाद ही किया जाएगा। लेकिन 20 जून से पहले दोनों देशों की जूनियर टीमों के बीच भी टेस्ट मैच देखने को मिलेगा।
इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया BCCI
बीसीसीआई बहुत जल्द इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक इंडिया ए टीम की कमान बीसीसीआई अभिमन्यु ईश्वरन को सौंप गयी है। अभिमन्यु पहले से ही इंडिया ए टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उन्हें कई बार कप्तानी करते हुए देखा जा चुका है। जिसको देखकर माना जा रहा है कि बीसीसीआई इस खिलाड़ी को इंडिया ए टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है।
अभिमन्यु ईश्वरन के क्रिकेट आंकड़े
29 साल के अभिमन्यु कई बार इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी का डेब्यू नहीं हो पाया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 110 मैच की 173 पारियों में 48.87 के औसत और 53.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 7674 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बेहतरीन स्कोर 223 रनों का रहा है। बता रहे हैं कि खिलाड़ी के नाम पर 27 शतक के साथ-साथ 29 अर्धशतक भी शामिल है।