WTC Points Table Team India
WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम को आईसीसी ने किया मालामाल, इतने करोड़ की मिलेगी प्राइज मनी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से ICC ने साल 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप( WTC) के फाइनल के लिए मिलने वाली प्राइज मनी को बढ़ा दिया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टीम के बीच होने वाला है.

इस बार की प्राइज मनी को दोगुना से भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है. फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स ग्राउंड में खेला जाएगा. इसमें जीतने वाली टीम को छप्परफाड़ प्राइज मनी मिलेगी.

ICC ने WTC में मिलने वाली प्राइज मनी को किया डबल

ICC की ओर से इस बात को स्पष्ट किया गया कि इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कुल प्राइज पूल 49.27 करोड़ रूपये है. ये पिछली दो बार की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है. चैंपियन टीम को 3.6 मिलियन यूएस डॉलर मिलेंगे. वहीं रनर अप टीम को 2.16 मिलियन यूएस डॉलर मिलेंगे.

साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया सेः

साउथ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की रेस में सबसे आगे रही और ये टीम फाइलन में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान, विंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका सरीखी टीमों को हराने में सफलता अर्जित की. इसके साथ ही भारत के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज को ड्राकराया.

टीम इंडिया को मिलेंगे 12.31 करोड़ रूपयेः 

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को अपनी जमीं पर 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई. ऐसे में इस बार भारत तीसरे स्थान पर रहा, दो बार रनर अप की भूमिका में रही टीम इंडिया इस बार तीसरे पायदान पर रही. इसके बावजूद टीम इंडिया को 12.31 करोड़ रूपये प्राइज मनी के रूप में मिलेंगे.

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी इस प्रकार हैः

विजेता टीमः 3,600,000 यूएस डॉलर

रनर अप टीमः 2,160,000 यूएस डॉलर

तीसरे नंबर पर भारतीय टीमः 1,440,000 यूएस डॉलर

चौथा स्थान न्यूजीलैंडः 1,200,000 यूएस डॉलर

पांचवां स्थान इंग्लैंडः 960,000 यूएस डॉलर

छठा स्थान श्रीलंकाः 840,000 यूएस डॉलर

सातवां स्थान बांग्लादेशः 720,000 यूएस डॉलर

आठवां स्थान वेस्टंडीजः 600,000 यूएस डॉलर

नौवां स्थान पाकिस्तानः 480,000 यूएस डॉलर

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, DC के इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी