विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में भारत के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट को साझा करते हुए फॉर्मेट से रिटायरमेंट की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। दिग्गज खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद फैंस की आंखें भी नम हो गई है। पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉरमैट से संन्यास का ऐलान किया। जिसके बाद विराट कोहली ने भी अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। दोनों ही खिलाड़ियों ने फेयरवेल टेस्ट भी नहीं खेला। इस कड़ी में आज हम बताएंगे उन खिलाड़ियों के बारे में आखिरी फेयरवेल मैच भी नसीब नहीं हुआ।
विराट कोहली
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट होने के लगभग 4 से 5 दिन बाद विराट कोहली ने भी अचानक से टेस्ट फॉरमैट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने करियर में 123 टेस्ट मैच खेलते हुए 9230 रन बनाए हैं। जिसमें 30 शतक शामिल है। कोहली क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुके हैं और टेस्ट क्रिकेट को नया आयाम देने में कोहली की बड़ी भूमिका रही है।
रोहित शर्मा
7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा करने वाले रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ कई सारे दिग्गजों को भी हैरान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े निराशाजनक दौरे और भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाने के तुरंत बाद उन्होंने बड़ा कदम उठाया। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने 67 टेस्ट मैच खेलते हुए 4300 रन बनाए हैं।
रविचंद्रन अश्विन
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक संन्यास का ऐलान किया। अश्विन ने ब्रिसबेन मैदान में खेले गए मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास की घोषणा कर दी। जिसके बाद अगले मुकाबले में उन्हें “गॉड ऑफ द ऑनर” दिया गया था। बता दे कि भारतीय टीम के लिए इस खिलाड़ी ने 106 मैच खेले हैं और इस दौरान 537 विकेट लेने के साथ-साथ उन्होंने 3503 रन बनाए हैं।
वीरेंद्र सहवाग
भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम भी कड़ी में आता है । क्रिकेट की दुनिया में राज करने वाले इस खिलाड़ी ने साल 2015 में अपने क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान किया था। सहवाग जैसे खिलाड़ी को भी फेयरवेल मैच नसीब नहीं हुआ। सहवाग ने 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 23 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 8503 रन बनाए हैं।
महेंद्र सिंह धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जबकि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला एक साल पहले यानी की 2019 में खेला था। धोनी ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया था।
वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण के बारे में कई बार कहा जाता है कि वह बल्लेबाजी करते समय परफेक्ट टाइमिंग रखते थे। लेकिन उनके संन्यास काफी अप्रत्यक्ष तरीके से से हुआ। साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से ठीक पहले उन्होंने सीरीज में खेलने के लिए चुने जाने के बावजूद भी सन्यास का ऐलान कर दिया। एक समय के हीरो जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 181 रन बनाए थे । बीसीसीआई के मैनेजमेंट द्वारा उन्हें फेयरवेल दिया जाना चाहिए था। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 134 टेस्ट मैच खेलते हुए 8781 रन बनाए हैं।