Axar Patel: भारतीय टीम (Team India) ने टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England Cricket Team) को 68 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। इस मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्लेबाजी की और 171 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड को महज 103 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारत की ओर से स्पिनर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इनमें अक्षर पटेल (Axar Patel) ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
Axar Patel ने बताया क्यों कारगर रही उनकी गेंदबाजी
मैच के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा कि
“मैंने पहले भी पावरप्ले में गेंदबाजी की है, इसलिए मुझे पावरप्ले में गेंदबाजी करनी थी, यही योजना थी। विकेट रुक रहा था और नीचे की ओर झुक रहा था, इसलिए सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की कोशिश की।”
पिच को लेकर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा कि
“विकेट धीमा था, इसलिए मैंने इस मैच में धीमी गेंदबाजी करने की कोशिश की, यह मेरे लिए कारगर रहा। अगर मैं तेज गेंदबाजी करता तो यह कारगर नहीं होता, उनके बल्लेबाजों के लिए यह आसान होता। हमारे बल्लेबाजों ने हमें बताया कि विकेट आसान नहीं था, इसलिए हमारे हिसाब से 160 का स्कोर अच्छा था।”
फाइनल के बारे में नही सोच रहा अभी: Axar Patel
वहीं कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच 73 रनों की वह साझेदारी शानदार थी, उन्होंने बीच-बीच में बाउंड्री लगाई और स्ट्राइक रोटेट की। वहीं फाइनल को लेकर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा कि
“मै फिलहाल बारबाडोस के बारे में नहीं सोच रहा हूं, पहले इस प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार का जश्न मनाऊंगा।”
गौरतलब है कि पूरे मैच में अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी की। टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो रहे जोस बटलर को अक्षर पटेल ने 23 रनों के स्कोर पर चलता कर भारत का विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (0) को पवेलियन भेजा।
इसके बाद तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मोईन अली (8) को भी अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई। वहीं अपने चौथे ओवर में उन्होंने कुलदीप यादव के साथ मिलकर लियाम लिविंगस्टोन को रन आउट कराया। ऐसे में अक्षर पटेल जब भी गेंदबाजी करने आए भारत को उस ओवर में विकेट जरुर मिला।
अक्षर ने अपने 4 ओवर में महज 23 रन खर्च कर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।