MS DHONI
IPL 2025 के नए शेड्यूल के साथ महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास से उठा पर्दा, इस दिन चेन्नई में संन्यास लेंगे माही

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के नए शेड्यूल के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा रहे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के रिटायरमेंट को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. बता दें कि भारत और पाक (IND vs PAK) के बीच तनाव को लेकर BCCI की ओर से एक सप्ताह के लिए आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था. 12 मई को शेष बचे हुए 17 मैचों को लेकर BCCI की ओर से नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

17 मई से बाकी बचे हुए मैच खेले जाएंगे. नए वेन्यू में चेपॉक का नाम नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का इस साल खेल बेहद निराशाजनक रहा है. टीम ने अब तक खेले गए 12 मैचों में सिर्फ 3 ही मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 9 मैचों में टीम को हार का सामना करना पडा है.

ऐसे साफ हुई MS Dhoni के संन्यास की तस्वीर

बता दें कि साल 2021 में एमएस धोनी का एक वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, इसक वीडियो में माही ने कहा था कि उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच रांची में खेला था. ऐसे में वो अपना आखिरी टी-20 मैच भी चेपॉक में ही खेलना चाहेंगे.

MS Dhoni ने जारी किया था वीडियो

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इस वीडियो में कहा था कि एक साल में हो या पांच साल में वो अपना अंतिम मुकाबला घरेलू मैदान चेपॉक मैदान में ही खेलना चाहेंगे. आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल में चेपॉक का नाम नहीं है ऐसे में धोनी इस बार तो संन्यास नहीं लेने वाले हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स का निराशाजनक प्रर्दशन

चेन्नई सुपर किंग्स का प्रर्दशन आईपीएल 2025 में बेहद निराशानजक रहा है. टीम ने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें सीएसके को 9 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. माही के कमान संभालने के बाद चेन्नई की किस्मत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

धोनी खुद इस सीजन में रंग में नहीं दिखाई दिए हैं. वो खुद गेंजबाजों के सामने रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. इसके अलावा टीम के प्रमुख बल्लेबाज भी रंग में नहीं दिखाई दिए हैं.

ALSO READ: ODI और T20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, मिला नया कप्तान,3 साल बाद हुई टीम में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री